नई दिल्ली: भाजपा शासित दक्षिण दिल्ली नगर निगम (SDMC) ने एक प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इसके तहत दक्षिणी दिल्ली (South Delhi) के रेस्टोरेंट और दुकानों के लिए यह प्रदर्शित करना अनिवार्य होगा कि वे जो मांस बेच या परोस रहे हैं उसे 'हलाल' तरीके से काटा गया है या ‘झटके’ से. यह प्रस्ताव 24 दिसंबर को एसडीएमसी की स्थायी समिति ने पेश किया था.


प्रस्ताव को मिली मंजूरी


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एसडीएमसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सदन ने बुधवार को हुई विशेष बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी. दक्षिणी दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी, अमर कॉलोनी, सरोजिनी नगर, साउथ एक्सटेंशन और आईएनए समेत कई मशहूर जगहों पर विभिन्न भोजनालयों, रेस्टोरेंट और टपरियों पर मांसाहारी भोजन परोसा जाता है.


बताना होगा मांस 'हलाल' है या 'झटका'


अधिकारियों ने कहा कि रेस्टोरेंट और मांस की दुकानों को 'स्पष्ट रूप से' प्रदर्शित करना होगा कि वे 'हलाल' मांस बेच परोस रहे हैं या 'झटका'.