नई दिल्‍ली: समाजवादी पार्टी के नेता अबु आजमी (Abu Azmi) ने कहा है कि आतंकवाद को इस्‍लाम से जोड़ना घिनौनी चाल है. इतना ही नहीं उन्‍होंने किसी व्‍यक्ति के आतंकवादी बनने के पीछे के कारण भी गिनाए हैं. अबु आजमी ने कहा, 'मैं पीएम मोदी के बयान का स्वागत करता हूं, लेकिन ये भी पता होना चाहिए कि जुल्म और नाइंसाफी की कोख से आतंकवाद पैदा होता है. यदि कहीं फसाद हो जाए, लड़किओं का रेप किया जाए, घर जलाया जाए, इंसाफ न मिले तो आदमी आतंकवाद की तरफ बढ़ता है.' 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने आगे कहा, 'ये दुनिया का उसूल है कि एक्शन का रिएक्शन होता है. ऐसे में इस्लाम को आतंवाद से जबरदस्ती जोड़ना घिनौनी चाल है.' 


बता दें कि शनिवार को सरदार पटेल की 145वीं जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद को लेकर भी निशाना साधा. उन्‍होंने आतंकवाद को मानवता के लिए वैश्विक चिंता का विषय बताते हुए विश्व समुदाय से इसके खिलाफ एकजुट होने की अपील की.


ये भी पढ़ें: कन्याओं की इज्जत से खेलने वालों का 'राम नाम सत्य' हो जाएगा: लव जेहाद पर CM योगी


भारत आतंकवाद का भुक्‍तभोगी 
'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा, 'आतंकवाद और हिंसा से कभी किसी का कल्याण नहीं हो सकता. बीते कुछ समय से दुनिया के अनेक देशों में जो हालात बने हैं, कुछ लोग आतंकवाद के समर्थन में खुलकर सामने आ गए हैं, यह आज मानवता के लिए, विश्व के लिए, शांति के उपासकों के लिए वैश्विक चिंता का विषय बना हुआ है.' 


उन्होंने कहा कि इस माहौल में दुनिया के सभी देशों को, सभी सरकारों को, सभी पंथों को आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने की सबसे ज्यादा जरूरत है. भारत तो पिछले कई दशकों से आतंकवाद का भुक्तभोगी रहा है और इसके खिलाफ लड़ाई में उसने हजारों जवानों और निर्दोष नागरिकों को खोया है.


Video-