SP MLA Joins BJP: यूपी (UP) के घोसी (Ghosi) से समाजवादी पार्टी (SP) के विधायक दारा सिंह चौहान (Dara Singh Chauhan) बीजेपी (BJP) में शामिल हो गए हैं. बता दें कि दारा सिंह चौहान ने हाल ही में सपा विधायक पद से इस्तीफा दिया था. उन्होंने स्पीकर सतीश महाना को इस्तीफा सौंपा था. अब यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक ने दारा सिंह चौहान को बीजेपी की सदस्यता दिला दी है. इस मौके पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी मौजूद रहे. दारा सिंह चौहान का बीजेपी में जाना अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की पार्टी के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है. हालांकि, दारा सिंह चौहान अपने घर में वापस आए हैं. योगी सरकार के पहले टर्म में दारा सिंह चौहान बीजेपी विधायक और मंत्री थे. 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले वे सपा में चले गए थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मजबूत हो रहा BJP का कुनबा!


गौरतलब है कि बेंगलुरु में आज से शुरू होने वाली विपक्ष की बैठक के जवाब में देश का सत्ताधारी गठबंधन NDA भी एक बैठक करने जा रहा है. 18 जुलाई यानी कल होने वाली इस बैठक में 19 दलों ने शामिल होने की हामी भरी है. विपक्ष की एकजुटता को चुनौती देने और आगामी चुनावों की रणनीति तैयार करने के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने भी एक बैठक बुलाई है. ये बैठक दिल्ली में होने वाली है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एनडीए के सहयोगियों को पत्र लिख कर बैठक में शामिल होने का निमंत्रण भेजा है.


एनडीए के पक्ष में सियासी उलटफेर


बताया जा रहा है कि एनडीए की इस बैठक में 19 दल शामिल हो सकते हैं. अजित पवार के नेतृत्व वाले एनसीपी गुट और जीतन राम मांझी के हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा आदि नए सहयोगी बैठक में शामिल होंगे. अमरावती जनसेना प्रमुख पवन कल्याण भी एनडीए की बैठक में शामिल होंगे. उन्हें दिल्ली में होने वाली इस बैठक में भाग लेने का निमंत्रण मिला है. इस बैठक में शामिल होने के लिए लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) अध्यक्ष चिराग पासवान और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) के प्रमुख जीतनराम मांझी को न्योता दिया गया है.


विपक्ष का बेंगलुरु में शक्ति प्रदर्शन


दूसरी तरफ, 2024 की जंग से पहले विपक्ष अपनी एकजुटता दिखाने का मौका नहीं छोड़ रही है. पटना की बैठक के बाद अब कर्नाटक के बेंगलुरु में विपक्ष की एक बैठक होने जा रही है, जिसमें 26 पार्टियां शामिल होंगी. 2024 में बीजेपी जैसी ताकत से निपटने के लिए विपक्ष खुद को इकट्ठा करने की तैयारी जोर-शोर से कर रहा है. आज कर्नाटक के बेंगलुरु में विपक्ष अपनी इसी ताकत का प्रदर्शन करने जा रही है. कर्नाटक के बेंगलुरु में आज और कल विपक्ष की बैठक होने वाली है. कांग्रेस ने यूपी के अपना दल कमेरावादी और तमिलनाडु की एक रीजनल पार्टी को भी न्योता भेजा है.


जरूरी खबरें


इन राज्यों में 3 दिनों तक होगी भारी बारिश, हालात होंगे खराब; IMD ने जारी की चेतावनी
सचिन ही नहीं.. कई लड़कों को फंसा चुकी है सीमा? वायरल वीडियो में चौंकाने वाला दावा