नई दिल्ली: सन फार्मा एडवांस रिसर्च कंपनी (SPARC) ने कहा कि उसने अपने उत्पाद एलिप्सिया एक्सआर (Ellipsia xr) गोलियों की अमेरिकी बाजार में बिक्री के लिए ट्रिप्वाइंट थेरेप्यूटिक्स एलएलसी (Tripoint Therapeutics LLC) को विशेष लाइसेंस दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने एक बयान में कहा कि लाइसेंस समझौते के तहत स्पार्क (SPARC) को शुद्ध बिक्री पर 15 प्रतिशत से 50 प्रतिशत तक की रॉयल्टी मिलेगी. कंपनी ने बताया कि समझौता पांच साल के लिए है और दोनों पक्षों की आपसी सहमति के आधार पर इसे आगे बढ़ाया जा सकता है. (इनपुट भषा)