बेनौलिम (गोवा): स्थानीय ताज एग्जोटिका होटल में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी चिनपिंग की मुलाकात से कुछ देर पहले चीनी मीडिया और भारतीय सुरक्षाकर्मियों के बीच कहासुनी हो गई।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक चश्मदीद के मुताबिक, चीनी मीडिया के एक समूह को उस हॉल में दाखिल नहीं होने दिया गया जिसमें दोनों नेताओं के बीच बातचीत होने की संभावना थी। इस पर चीनी पत्रकार नाराज हो गए और दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई।


इस घटना के बारे में पूछे जाने पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा, ‘मैं सिर्फ ठोस मुद्दों पर टिप्पणी करता हूं।’