विश्व के इस सबसे बड़े कोविड सेंटर में ITBP के जवान करते हैं मरीजों की देखभाल
गृह मंत्रालय के निर्देशों के अनुसार इसे काफी कम वक्त में ही तैयार कर लिया गया था. जहां आईटीबीपी के जवान गरीब और जरूरतमंद लोगों को बेहतरीन चिकित्सा प्रदान करते हैं. इस सेंटर में कोविड-19 के मरीजों की खास तरीके से देखभाल की जा रही है.
नई दिल्लीः कोरोना (Corona) महामारी से जंग लड़ रहे लोगों के लिए दिल्ली के छतरपुर में बना सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर (SPCCC) किसी वरदान से कम नहीं हैं. यह दुनिया का सबसे बड़ा कोविड सेंटर है. बात अगर इस कोविड सेंटर की लंबाई और चौड़ाई की करें तो यह 1700 फीट लंबा और 700 फीट चौड़ा है. इस सेंटर में 10,000 बेड्स लगे हुए हैं. यहां कोविड के गंभीर मरीजों के लिए 250 आईसीयू वार्ड भी बनाए गए हैं.
गृह मंत्रालय के निर्देशों के अनुसार इसे काफी कम वक्त में ही तैयार कर लिया गया था. जहां आईटीबीपी के जवान गरीब और जरूरतमंद लोगों को बेहतरीन चिकित्सा प्रदान करते हैं. इस सेंटर में कोविड-19 के मरीजों की खास तरीके से देखभाल की जा रही है. यहां तक कि सेंटर में 15 अगस्त को आईटीबीपी के जवानों ने कोरोना के मरीजों के साथ स्वतंत्रता दिवस भी मनाया था.
कोविड सेंटर में दी जाती है योग की ट्रेनिंग
इस स्पेशल कोविड सेंटर में भर्ती होने वाले मरीजों का सिर्फ इलाज ही नहीं किया जाता बल्कि उन्हें योग की ट्रेनिंग भी दी जाती है. फिलहाल SPCCC के दो सेगमेंट हैं, कोविड केयर सेंटर (Covid Care Center) और DCHC (Dedicated Covid Health Care) वार्ड. यहां कोविड के गंभीर मरीजों की देखभाल विशेष तरीके से की जारी है. पेशेंट को योग सेशन और समग्र चिकित्सा (Holistic Therapy) दी जाती है. रोगियों के मेंटल हेल्थ के लिए आईटीबीपी के मनोवैज्ञानिक और तनाव के परामर्शदाता (Stress Counselors) रोजाना कोर्स कंडक्ट करते हैं.
ये भी पढ़ें- कोरोना संकट के बीच देशभर में कल आयोजित होगी NEET परीक्षा, गाइडलाइन जारी
जल्द बढ़ेगी बेड्स की संख्या
दुनिया के इस सबसे बड़े कोविड सेंटर का उद्घाटन खुद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने 27 जुलाई को किया था. गृह मंत्री के निर्देशों के अनुसार आईटीबीपी के DG एस.एस देसवाल खुद आईटीबीपी के डॉक्टरों और जवानों के साथ यहां डटे हुए हैं, ताकि मरीजों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो. फिलहाल यहां पर 10 हजार बेड्स हैं लेकिन जल्द ही 2 हजार और बेड्स की संख्या बढ़ाई जाएगी.
इस कोविड सेंटर में आईटीबीपी के जवान पूरे जी-जान से अपना योगदान दे रहे हैं. जिसकी तारीफ देश की कई संस्थाएं कर चुकी हैं. बता दें कि इस सेंटर को डीआरडीओ, गृह मंत्रालय, टाटा संस उद्योग और कई संगठनों के सहयोग से तैयार किया गया है.
800 से ज्यादा डॉक्टर्स, नर्स और पैरोमेडिक्स
आईटीबीपी अपने 800 से अधिक स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स, नर्स, मेडिकल ऑफीसर्स और पैरामेडिक्स के साथ इस सेंटर का संचालन कर रहा है. इसके अलावा इस सेंटर को 24 घंटे चलाने के लिए 600 से अधिक सुरक्षाकर्मी भी तैनात किए गए हैं.
ये हैं ताजा आंकड़े
बता दें कि आईटीबीपी द्वारा सफल परीक्षण के बाद इस सेंटर में औपचारिक रूप से 5 जुलाई से मरीजों को लेना शुरू किया गया था. 5 जुलाई 2020 से, आज तक इस सेंटर में कुल 3848 मरीज भर्ती हुए हैं. इनमें से 2454 कोरोना से ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं जबकि 81 लोगों को दूसरे अस्पताल में रेफर किया गया है. 1313 मरीज अब भी यहां मौजूद हैं जिनका इलाज चल रहा है.
ये भी देखें-