मुर्शिदाबाद: पश्चिम बंगाल (West Bengal) के मुर्शिदाबाद (Murshidabad) में दो गुटों में हिंसक झड़प के चलते दो लोगों की मौत की खबर आ रही है. खबरों की मानें तो बुधवार को मुर्शिदाबाद के शाहेब नगर इलाके में एक मुस्लिम संगठन नागरिकता कानून और NRC के विरोध में प्रदर्शन कर रहा था. तभी अचानक टीएमसी के कार्यकर्ता आए और प्रदर्शनकारियों से भिड़ गए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टीएमसी कार्यकर्ताओं ने वहां खड़ी मोटरसाइकिलों और गाड़ियों में तोड़फोड़ शुरू कर दी जिसके बाद झड़प ने हिंसक रूप ले लिया. घटना में दो लोगों को गोली लग गई. 


घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया. इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई. फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है. उधर, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि मृतक किस ग्रुप के थे.


ये वीडियो भी देखें: