शिलांग: मेघालय के शिक्षा मंत्री लाह्कमेन रिंबुई ने बुधवार को विधानसभा को बताया कि राज्य में कई स्कूल ऐसे हैं जहां केवल दो या चार ही छात्र पढ़ते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रिंबुई ने कहा कि सर्व शिक्षा अभियान (एसएसए) के तहत आने वाले कई स्कूल ऐसे हैं जहां केवल दो शिक्षक और दो या चार छात्र हैं, जबकि शिक्षक-छात्र का अनुपात 1:30 का है. उन्होंने कहा, ‘‘हम एसएसए स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति को तर्कसंगत बनाने की प्रक्रिया में हैं ताकि सरकार के संसाधन व्यर्थ न जाने पाएं.’’ 


रिंबुई ने कहा कि मेघालय में, 395 प्राथमिक विद्यालयों में 808 शिक्षक पढ़ा रहे हैं और 508 उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 1874 शिक्षक अपनी सेवाएं दे रहे हैं.