COVID-19: असम सरकार ने स्कूल फीस में दी 50% की छूट, साथ किए ये अहम ऐलान
कोरोना काल में लोगों को राहत देने के लिए असम शिक्षा बोर्ड ने बुधवार को एक नया फैसला जारी किया है.
नई दिल्ली: कोरोना काल (Coronavirus) में लोगों को राहत देने के लिए असम शिक्षा बोर्ड (Assam Education Board) ने बुधवार को एक नया फैसला जारी किया है. बोर्ड ने सकुर्लर जारी कर स्कूल द्वारा वसूली जाने वाली फीस में छूट देने का फैसला किया है. सकुर्लर के अनुसार बोर्ड ने अप्रैल महीने की स्कूल फीस में 50% की छूट का ऐलान किया है. बता दें कि प्राइवेट स्कूल भी इस सकुर्लर के दायरे में आएंगे.
देश में जारी कोरोना काल के मद्देनजर असम शिक्षा बोर्ड ने सभी प्राइवेट स्कूलों से किसी भी प्रकार की फीस में बढ़ोत्तरी ना करने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा बोर्ड ने प्राइवेट स्कूलों के टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ के वेतन में किसी भी प्रकार की कटौती या कमी ना करने के भी आदेश जारी किए हैं. बोर्ड के आदेशों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की बात कही है.
ये भी पढ़ें:- बदले दौर में ये कोर्स दिलाएंगे पैसा और प्रसिद्धि भी...
बताते चलें कि कोरोना काल के मद्देनजर पूरे देश में लॉकडाउन जारी है. जिस कारण लोगों को खासी दिक्कतों को सामना करना पड़ रहा है. इस महामारी के खिलाफ जारी जंग में सरकार ने कई बड़े और अहम फैसले लिए है. इसी कड़ी में कुछ कोरोना संक्रमित इलाकों को कोरोना हॉटस्पॉट घोषित कर उन इलाकों को पूरी तरह सील कर दिया है. वहीं इस लॉकडाउन के कारण होने वाली परेशानियों के निवारण के लिए सरकार लगातार नियमों में बदलाव कर रही है और लोगों को राहत देने की कोशिश कर रही है.
LIVE TV