नागपुरः राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की ओर से कोरोना काल में चलाए गए सेवा अभियान से प्रभावित हुए ऑस्ट्रेलिया के भारत में उच्चायुक्त बैरी ओ फरेल एओ ने रविवार को यहां संघ मुख्यालय पहुंचकर सरसंघचालक मोहन भागवत से भेंट की. इस दौरान उच्चायुक्त ने स्मृति मंदिर का भी दौरा किया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

संघ से प्रभावित
ऑस्ट्रेलिया के भारत में राजदूत बैरी ओ फरेल एओ इस दौरान संघ के सेवा कार्यों के बारे में और अधिक जानकारी जुटाने के लिए उत्सुक रहे. संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने उन्हें संघ के कार्यो के बारे में जानकारी दी. संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत से भेंट के बाद ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त ने कहा, "कोविड-19 के दौरान आरएसएस लगाार सक्रिय रहा है. मैने सरसंघचालक मोहन भागवत से भेंट की, जिन्होंने इन चुनौतीपूर्ण समय के दौरान राहत उपायों को साझा किया."



संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत से किसी विदेशी राजदूत की यह पहली भेंट नहीं है. इससे पहले, जुलाई, 2019 में जर्मन राजदूत वाल्टर जे लिंडनर ने नागपुर के संघ मुख्यालय का दौरा कर सरसंघचालक मोहन भागवत से भेंट की थी. संघ के सूत्रों का कहना है कि संगठन इस दिशा में व्यापक आउटरीच कार्यक्रम चला आ रहा है. विदेशी पत्रकारों और राजनयिकों के साथ संघ संवाद पर जोर दे रहा है. ताकि संघ के बारे में दुनिया के लोग अधिक से अधिक जान सकें. इससे संघ को लेकर विरोधियों की ओर से फैलाई गईं गलतफहमियां भी दूर होंगी.