Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2531612

MP News: राज्य मंत्री गौतम टेटवाल ने अज़ान के लिए रोका भाषण, कही बड़ी बात

MP News: मध्य प्रदेश के मंत्री गौतम टेटवाल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह अज़ान के दौरान अपने भाषण को रोकते नजर आ रहे हैं.

MP News: राज्य मंत्री गौतम टेटवाल ने अज़ान के लिए रोका भाषण, कही बड़ी बात

MP News: मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार के मिनिस्ट्री ऑफ स्टेट फॉर स्किल डेवलपमेंट एंड एंप्लॉयमेंट डिपार्टमेंट आज़ाद चार्ज गौतम टेटवाल का एक विडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा. इस वीडियो में मंत्री गौतम टेटवाल ने अज़ान होते ही अपना भाषण रोकते हुए दिख रहे हैं. राज्य मंत्री का ये वीडियो रविवार को सब हेल्थ सेंटर के भूमि पूजन प्रोग्राम का बताया जा रहा है. 

मध्य प्रदेश के मंत्री का वीडियो वायरल

दरअसल, राज्य मंत्री गौतम टेटवाल रविवार को अपने होमटाउन राजगढ़ जिले के सारंगपुर विधानसभा इलाके में पहुंचे थे. वह म‌ऊ गांव में 55 लाख रुपए की लागत से बनने वाले उपस्वास्थ्य केंद्र और 49 लाख की लागत से होने वाले दूसरे डेवलेपमेंट के कामों का भूमि पूजन करने गए थे.

स्पीच के दौरान हुई अज़ान

जब वो प्रोग्राम को खिताब कर रहे थे, तभी राज्य मंत्री को मस्जिद से नमाज की आवाज सुनाई दी. आवाज़ सुनते ही गौतम टेटवाल ने अपना भाषण रोक दिया. कुछ देर तक तो‌ लोगों को कुछ समझ नहीं आया. लेकिन, जब लोगों ने अज़ान की आवाज सुनाई दी तो वो समझ ग‌ए. इसके बाद मंत्री गौतम टेटवाल ने अजान पूरी होने बाद वापस अपना खिताब शुरू कर दिया.

Add Zee News as a Preferred Source

मंत्री ने खिताब के दौरान क्या कहा?

इस दौरान मंत्री ने कहा कि वो कहता है कि उससे डरो वो एक है, नेक काम करो, और संस्कृत में सर्व भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामया, सर्वे भद्राणि पश्यन्तु मा कश्चित् दुःखभाग् भवेत श्लोक का उच्चारण किया और कहा कि दुनिया में सब लोग सुखी रहें, निरोगी रहें, शांति से रहें, ये वो भी कह रहा है और हम भी कह रहे हैं. लेकिन सुनने वाले सुन नहीं रहे हैं.

वायरल हुआ वीडियो

राज्यमंत्री गौतम टेटवाल का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोग उनके इस अंदाज की काफी तारीफ कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि यही नेता के अच्छे गुण होते हैं, जो हर धर्म की इज्जत करते हैं. टेटवाल का यह वीडियो उन लोगों के लिए पैग़ाम है जो मज़ाहिब (धर्मों) के बीच में नफरत फैलाने का काम करते हैं.

About the Author
author img
Sami Siddiqui

समी सिद्दीकी उप्र के शामली जिले के निवासी हैं, और 6 से दिल्ली में पत्रकारिता कर रहे हैं. राजनीति, मिडिल ईस्ट की समस्या, देश में मुस्लिम माइनॉरिटी के मसले उनके प्रिय विषय हैं. इन से जुड़ी सटीक, सत्य ...और पढ़ें

TAGS

Trending news