बलिया हत्या मामला: आरोपी धीरेंद्र सिंह से STF की पूछताछ, बताई गोली चलने की `ये` वजह
बलिया हत्या मामले (Ballia murder case) में पकड़े गए मुख्य आरोपी धीरेंद्र प्रताप सिंह (Dhirendra Pratap Singh) ने STF की पूछताछ में खुद को बेगुनाह बताया है. धीरेंद्र प्रताप सिंह ने दावा किया कि पहले विपक्षियों ने गोलियां चलाई.
लखनऊ: बलिया हत्या मामले (Ballia murder case) में पकड़े गए मुख्य आरोपी धीरेंद्र प्रताप सिंह (Dhirendra Pratap Singh) ने STF की पूछताछ में खुद को बेगुनाह बताया है. धीरेंद्र प्रताप सिंह ने दावा किया कि पहले विपक्षियों ने गोलियां चलाई. जिसके बाद अपने बचाव में उसके पक्ष की ओर से भी जवाबी फायर किया गया.
आरोपी धीरेंद्र सिंह ने खेला विक्टिम कार्ड
आरोपी धीरेंद्र सिंह ने कहा कि सरकारी कोटे की दुकान के आवंटन को लेकर गांव में पंचायत हो रही थी. जिसमें गांव में करीब 2000 लोग इकट्ठा थे. वहां के प्रधान कृष्णा यादव और उनके साथियों से उनकी कहा सुनी हो गई. जिसके बाद विपक्षियों ने गोली चला दी, जिससे भतीजा गोलू सिंह मर गया और घर के 5-6 लोग और घायल हो गए. आरोपी ने कहा कि इसके बाद उनके पक्ष के लोगो ने जवाबी फायरिंग की. जिससे कृष्णा यादव के आदमी जय प्रकाश पाल की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- शशि थरूर ने पाकिस्तानी मीडिया के सामने किया भारत का अपमान, BJP हुई हमलावर
लखनऊ के जनेश्वर मिश्र पार्क से धीरेंद्र को पकड़ा गया
बता दें कि बलिया के दुर्जनपुर गांव में पुलिस-प्रशासन के सामने गोली मारकर एक युवक की हत्या करने वाले मुख्य आरोपी धीरेंद्र प्रताप सिंह 3 दिन से फरार था. इसके बाद पुलिस ने उस पर NSA और गैंगस्टर की कार्रवाई कर 75 हजार रुपये जुर्माना लगा दिया. धीरेंद्र प्रताप सिंह को रविवार को लखनऊ के जनेश्वर मिश्र पार्क से पकड़ा गया. इस मामले में अब तक 8 नामजद और करीब 25 अज्ञात आरोपियों में सिर्फ 9 की गिरफ्तारी हो चुकी है.
VIDEO