मुंबई: कोरोना वायरस (Coronavirus) की महामारी के चलते मुंबई में कोरोना के मरीजों की तेजी से बढ़ती संख्या देखते हुए जल्द रैपिड टेस्टिंग की व्यवस्था की जाएगी. इसके लिए बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) दक्षिण कोरिया से 1 लाख टेस्टिंग किट्स जल्द खरीदेगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि कोरोना के मरीजों का पता लगाने के लिए केंद्र सरकार ने रैपिड टेस्टिंग करने की अनुमति दे दी है. दक्षिण कोरिया से किट्स आते ही मुंबई में मरीजों की रैपिड टेस्टिंग होनी शुरू हो जाएगी.


गौरतलब है कि इस रैपिड टेस्टिंग से ये पता चलेगा कि किसी व्यक्ति को इन्फेक्शन हुआ है या नहीं. अगर उस व्यक्ति को इन्फेक्शन हुआ है तभी फिर आगे कोरोना की जांच होगी. इससे कोरोना संदिग्ध और पॉजिटिव पेशंट में पहचान करना आसान हो जाएगा. जिनमें रैपिड टेंस्टिंग के बाद इन्फेक्शन पाया जाएगा सिर्फ उन्हीं की जांच करके कोरोना के मरीजों का जल्दी से पता लगाया जा सकेगा.


ये भी पढ़ें- Lockdown के 16वें दिन दिल्ली समेत इन शहरों का क्या है हाल, देखिए PHOTOS


देश में महाराष्ट्र में कोरोना के सबसे अधिक मरीज पाए गए हैं. वहीं केवल महाराष्ट्र की बात करें तो मुंबई में कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या सबसे ज्यादा है.


LIVE TV