दिल्ली में हालात पर काबू पाने के लिए कुछ इलाकों को सील भी किया गया है.
दिल्ली में लोग घरों के बाहर जरूरी खाने-पीने का सामान खरीदते दिखे. लॉकडाउन में बेवजह बाहर निकलने की अनुमति नहीं है.
(फोटो साभार: रूफी जैदी)
कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए दुकानदारों के द्वारा पूरी सावधानी बरती जा रही है. दुकानदार मास्क लगाकर सामान बेच रहे हैं.
(फोटो साभार: रूफी जैदी)
खरीदारी करते समय लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं. दुकान के बाहर लोग लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं.
(फोटो साभार: रूफी जैदी)
Lockdown के 16वें दिन कश्मीर के श्रीनगर में सड़क पर सन्नाटा पसरा है.
(फोटो साभार: इरफान शाह)
दिल्ली में द्वारका के सेक्टर 11 में शाहजहांनाबाद सोसाइटी को पूरी तरह से सील कर दिया गया है.
(फोटो साभार: ANI)
शाहजहांनाबाद सोसाइटी दिल्ली सरकार द्वारा सील किए गए 20 हॉटस्पॉट में शामिल है.
(फोटो साभार: ANI)
शाहजहांनाबाद सोसाइटी को सील करने के बाद प्रशासन द्वारा खाने-पीने का जरूरी सामान घर तक पहुंचाया जा रहा है. लोगों को घरों से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है.
(फोटो साभार: ANI)
दिल्ली में विजयचौक के पास राजपथ बिलकुल सूनसान दिखा.
जेडीयू के नेता राजीव रंजन ने पटना में असहाय गरीब, मजदूरों को खाने का सामान बांटा.
ट्रेन्डिंग फोटोज़