उधमपुर में करते थे बुक बाइंडिंग, अब कश्मीर प्रशासनिक सेवा परीक्षा में पाया 10वां स्थान
इस उपलब्धि पर सुरेश सिंह का कहना है कि यह लंबी प्रक्रिया थी, लेकिन मैं फिर भी दृढ़ था.
नई दिल्ली : जम्मू और कश्मीर के उधमपुर के रहने वाले सुरेश सिंह ने अपने परिवार का नाम रोशन किया है. शहर में बुक बाइंडिंग का काम करने वाले सुरेश सिंह ने कश्मीर प्रशासनिक सेवा की परीक्षा उत्तीर्ण की है. उन्होंने इस परीक्षा में 10वां स्थान हासिल कर परिवार का नाम रोशन किया है. इस उपलब्धि पर सुरेश सिंह का कहना है कि यह लंबी प्रक्रिया थी, लेकिन मैं फिर भी दृढ़ था.
देखें LIVE TV
कश्मीर प्रशासनिक सेवा उत्तीर्ण करने वाले सुरेश सिंह ने कहा कि मेरे पिता मेरे लिए सबसे बड़ी प्रेरणा रहे हैं. यह उनका सपना था कि मैं कोई नौकरी करूं. इसलिए मैंने पढ़ाई की ताकि उनका सपना पूरा हो सके.