नागपुर: एनसीपी (NCP) सुप्रीमो शरद पवार (Sharad Pawar) के काफिले ने गुरुवार को एक मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी. घटना में मोटरसाइकिल सवार युवक को गंभीर चोटें आई हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, घटना उस समय घटी जब शरद पवार का काफिला नागपुर जिले के भारसिंगी से खापा जा रहा था. तभी काफिले में शामिल बोलेरो गाड़ी ने एक मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दी. घटना में घायल युवक को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानकारी के मुताबिक, इस काफिले में कुल 4 से 5 गाड़ियां थीं और शरद पवार की गाड़ी सबसे आगे थी. घटना की जानकारी मिलते ही पवार ने अपनी गाड़ी रुकवाई. अपने कार्यकर्ताओं से कहकर एंबुलेंस बुलवाया और घायल युवक को अस्पताल पहुंचाने के बाद वहां से आगे बढ़े. एनसीपी सुप्रीमो की गाड़ी काफिले में सबसे आगे थी जिससे उनकी गाड़ी को कोई नुकसान नहीं हुआ. उधर, अस्पताल में भर्ती युवक की हालत सामान्य बताई जा रही है. 

यह वीडियो भी देखें-