औरंगाबाद: महाराष्ट्र के औरंगाबाद में गरम सब्जी में गिरने से 3 साल के बच्चे की मौत हो गई है. औरंगाबाद के पुष्पक गार्डन परिसर में यह घटना घटी. बच्चे का नाम हर्षल संतोष गाधू है. दरअसल, सोमवार (24 जून) की रात 9 बजे हर्षल अपने घर में खेल रहा था. उसकी मां घर के काम में व्यस्त थी. बताया जा रहा है कि रात को खाना बनाने के बाद नीचे जमीन पर ही रखा हुआ था. उसी वक्त खेलते-खेलते हर्षल को चक्कर आया और बरतन में रखी गरम सब्जी में वह गिर गया. उसका सिर और चेहरा बुरी तरह से जल गया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बच्चे को तत्काल औरंगाबाद के चिखलठाणा अस्पताल में दाखिल किया गया. वहां बच्चे का प्राथमिक इलाज किया गया और बेहतर इलाज के लिए उसे औरंगाबाद के घाटी अस्पताल में दाखिल किया गया. लेकिन इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई. पुलिस ने थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बच्चे की दादी मीराबाई का कहना है कि बच्चा खेल रहा था. कुछ दिनों से वह बीमार चल रहा था. खेलते हुए अचानक उसको चक्कर आ गए और वह गरम सब्जी में गिर गया था. उसे नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया था.