मुंबई: भले सोशल मीडिया के कई साइड इफेक्‍ट की बात सामने आती हो, लेकिन कई बार इसके कारण बड़ी कामयाबी भी मिलती है. ऐसा ही एक वाकया मुंबई में देखने को मिला. महाराष्‍ट्र की राजधानी मुंबई के कुर्ला नेहरु नगर इलाके में रहने वाला 3 साल का शुभम मांडवकर 22 मार्च 2016 को लापता हुआ था. लेकिन वॉट्सएप ग्रुप के कारण ढाई साल पहले लापता हुआ मुंबई का बच्चा महाराष्ट्र के अकोला में मिल गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

2016 में शुभम मुंबई के कुर्ला स्टेशन से लापता हुआ था. मुंबई के नेहरू नगर पुलिस थाने में लापता होने का मामला दर्ज किया गया था. पुलिस ने इस लड़के की खोज की, लेकिन कहीं पता नहीं चला. वहीं शुभम के माता-पिता को अपने लापता बच्चे के मिलने की उम्‍मीद थी. मुंबई पुलि‍स ने भी लापता लड़के की खोज का प्रयास जारी रखा.


पुलिस ने वॉट्सएप ग्रुप पर जानकारी डाली तो इस लड़के के अकोला में होने की बात सामने आई. अकोला के उत्कर्ष शिशु गृह में शुभम के जैसा दिखना वाला लड़का होने की खबर कुर्ला पुलिस को मिली. लेकिन ढाई साल पहले की फोटो से शुभम की पहचान नही कर सकते थे. तब कुर्ला पुलिस ने शुभम के माता-पिता को अकोला भेज दिया. वहां उन्‍होंने बच्‍चे की पहचान की. ढाई साल बाद शुभम को अपने माता-पिता मिले हैं. माता-पिता ने पुलिस का आभार व्‍यक्‍त किया है.


शुभम के पिता विकी मांडवकर ने कहा कि, मुझे विश्वास था किे मेरा लापता बच्चा मुझे एक ना एक दिन मिलेगा. पुलिस की वजह से आज हम अपने बच्चे से मिल पाए. पुलिस निरीक्षक विलास शिंदे का कहना है कि, 2016 में बच्चा लापता हुआ था. हमारे पुलिस अधिकारियों ने पुलिस के वॉट्सएप ग्रुप पर जनकारी के साथ लापता शुभम का फोटो अपलोड किया था.