बेंगलूरू: पत्रकार-कार्यकर्ता गौरी लंकेश की पहली बरसी पर शहर में पांच सितंबर को आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान जाने-माने नाटककार एवं ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित गिरीश कर्नाड के ‘मी टू अर्बन नक्सल (मैं भी नक्सली)’ लिखी एक तख्ती लेने विरोध में एक वकील ने शुक्रवार को शिकायत दर्ज कराई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अपनी शिकायत में वकील अमृतेश एन. पी. ने कहा कि कर्नाड को गले में एक तख्ती पहने देखा गया, जिसके जरिए वह खुद को शहरी नक्सल घोषित कर रहे थे. अपनी शिकायत में उन्होंने कहा, ‘शहरी नक्सल वे हैं जो राष्ट्र के खिलाफ विद्रोह फैला रहे हैं.’ उन्होंने कर्नाड को तुरंत गिरफ्तार किए जाने की मांग की.


वकील ने कहा कि इस तरह की तख्ती धारण कर ‘कर्नाड ने नक्सलवाद की हिंसक एवं आपराधिक गतिविधियों को प्रचारित/उकसाने और प्रसारित करने का प्रयास किया है.’ अमृतेश ने कहा कि कोई कैसे एक प्रतिबंधित संगठन का बैनर धारण कर सकता है और उसका समर्थन कर सकता है. विधान सौध (राज्य सचिवालय) की पुलिस ने कहा कि उन्होंने शिकायत हलासुरू गेट पुलिस थाना को भेज दी है. घटना उसी थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई थी.


बता दें बुधवार को गौरी लंकेश के घर के बाहर आयोजित एक कार्यक्रम में कर्नाड ने कई अन्य कार्यकर्ताओं के साथ हिस्सा लिया था. इसमें हिस्सा लेने वाले लोगों ने माओवादियों से के साथ संबंध होने के आरोप में देशभर से पांच कार्यकर्ताओं को उनके घरों पर नजरबंद किए जाने के विरोध में भी प्रदर्शन किया.


(इनपुट - भाषा)