चंडीगढ़: हरियाणा (Haryana) में कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर सवाल उठाए हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने कहा कि हरियाणा में बदमाशों की गुंडागर्दी की वजह से लोगों में डर और भय का माहौल बना हुआ है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सुरेजावाला ने ट्वीट करके कहा कि हरियाणा सरकार से पूछा है कि क्या खट्टर सरकार का कानून व्यवस्था के प्रति यही दृढ़ संकल्प है. सुरजेवाला ने सवाल किया है कि इस तरह का माहौल आखिर कब तक चलेगा.


 



रणदीप सिंह सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि हरियाणा में कानून-व्यवस्था की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है. उन्होंने कहा कि यदि मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री इस बारे में जवाब नहीं दे सकते तो अपनी कुर्सी छोड़ दें.


सुरजेवाला ने कहा कि क्या यही है खट्टर सरकार की दृढ़ कानून व्यवस्था? क्या यही है भाजपा का राज धर्म? आखिर कब तक चलेगा, यह आतंक? खट्टर-दुष्यन्त जवाब दें या गद्दी छोड़ें!


LIVE TV