Rajasthan Crime: सीबीएन टीम ने करीब पौने तीन क्विंटल से अधिक डोडा-चूरा पकड़ा है. मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
Trending Photos
Rajasthan Crime: मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने के अभियान के तहत केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो नीमच ने बड़ी सफलता हासिल की है.
CBN (Central Bureau of Narcotics केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो) की निवारक टीम ने कार्रवाई करते हुए बलियाखेड़ा गांव के पास कारुंड़ा चौराहा-बड़ी सादड़ी रोड पर एक मारुति एर्टिगा कार को रोका.
तलाशी में वाहन से 286.540 किलोग्राम वजनी 14 बैग डोडा-चूरा बरामद किया गया. सीबीएन अधिकारियों को सूचना मिली थी कि एक मारुति एर्टिगा कार, राजस्थान के पंजीकरण नंबर के साथ, छोटीसादड़ी क्षेत्र से उदयपुर की ओर डोडा-चूरा ले जा रही है.
सूचना के आधार पर टीम ने संदिग्ध वाहन पर नजर रखी. जब वाहन को रोका गया तो चालक भागने की कोशिश में वाहन से नियंत्रण खो बैठा, जिससे कार पलट गई. कार की तलाशी लेने पर भारी मात्रा में डोडा-चूरा बरामद हुआ. पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह अवैध रूप से मादक पदार्थों की तस्करी कर रहा था.
CBN ने आरोपी को नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट, 1985 की संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया और वाहन को जब्त कर लिया.
पढ़िए प्रतापगढ़ से एक और खबर
प्रतापगढ़ जिले में अवैध मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है. एनडीपीएस एक्ट की धारा 68 F(1) के तहत पुलिस ने तस्करी से अर्जित संपत्ति को फ्रीज किया है, जिसकी लगभग कीमत 1.71 करोड़ रुपये की है. इस कार्रवाई के तहत, तस्कर आमीर खां द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करी से खरीदी गई संपत्तियां जब्त की गई, जिनमें 16 बीघा कृषि भूमि और एक स्कॉर्पियो कार शामिल हैं.
आरोपी आमीर खां, जो देवल्दी गांव का निवासी है उसने मादक पदार्थ तस्करी से भारी संपत्ति अर्जित की थी. एक विशेष जांच में, पुलिस को यह जानकारी मिली थी कि आमीर खां ने अपनी पत्नी के नाम पर 16 बीघा कृषि भूमि और ससुर के नाम पर एक स्कॉर्पियो खरीदी थी. इन संपत्तियों की अनुमानित बाजार कीमत 1.5 करोड़ रुपये और 21 लाख रुपये बताई जा रही है.