नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) में बुधवार को कोविड-19 (Covid-19) के 5,246 नए मामले सामने आए हैं, जबकि बीमारी से 99 और मौत होने से राष्ट्रीय राजधानी में इस महामारी में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 8,720 हो गई. महानगर में संक्रमण दर गिरकर अब 8.49 फीसदी हो गई है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. पांच दिनों के बाद राष्ट्रीय राजधानी में मृतकों की संख्या 100 से नीचे रही.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को जारी किए गए एक बुलेटिन के अनुसार, मंगलवार को 26,080 आरटी-पीसीआर जांच समेत कुल 61,778 जांच की गई थी. दिल्ली में 11 नवंबर को अब तक के सर्वाधिक 8,593 नए दैनिक मामले सामने आए थे. उस दिन इस बीमारी से जुड़ी 85 मौतें हुई थीं.


ये भी पढ़ें- Corona के बढ़ते केस के बीच नई गाइडलाइंस जारी, जानें किन चीजों पर रहेगी पाबंदी


पिछले 13 दिनों में, कम से कम सात बार दैनिक मौतों की संख्या 100 का आंकड़ा पार कर गई. अधिकारियों ने मंगलवार को 109, सोमवार और रविवार को 121-121, शनिवार को 111, शुक्रवार को 118, 18 नवंबर को 131 और 12 नवंबर को 104 मौत होने की जानकारी दी थी. अब तक सबसे अधिक 131 मौतें 18 नवंबर को हुई थी.


Coronavirus : कोरोना संक्रमण बड़े स्तर पर रोका जा सकता है अगर..


बुलेटिन के अनुसार, बुधवार को कुल मामलों की संख्या बढ़कर 5,45,787 हो गई, जिनमें से 4,98,780 मरीज ठीक हो चुके हैं. दिल्ली में उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 38,287 रह गई है, जो मंगलवार को 38,501 थी. दिल्ली में कोविड-19 कंटेनमेंट जोन की संख्‍या पिछले दिन के 4,708 से बढ़कर बुधवार को 4,980 हो गई.


LIVE TV