दिल्ली में तीसरे Sero Survey के आंकड़े जारी, इस वजह से बढ़ी चिंता
कोरोना (Coronavirus) के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली में हुए तीसरे सीरो सर्वे (Sero Survey) के आंकड़े जारी किए गए हैं.
नई दिल्ली: कोरोना (Coronavirus) के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली में हुए तीसरे सीरो सर्वे (Sero Survey) के आंकड़े जारी किए गए हैं. सितंबर महीने में हुए सर्वे में 25.1% लोगों में एंटीबाडी मिली है जबकि अगस्त महीने में हुए सर्वे में 28.7% लोगों में एंटीबाडी मिली थी.
तीसरा सीरो सर्वे 1 से 5 सितंबर के बीच हुआ था. इस दौरान 17 हजार सैंपल लिए गए थे. इसमें 23.9% पुरुषों और 26.1% महिलाओं में एंटीबॉडी मिली है. ये एंटीबॉडी 18 साल से कम और 50 साल से ज्यादा उम्र के लोगों में मिली है.
इसमें 18 साल से कम उम्र के 26.7% और 18-49 साल के 24.2% लोगों में एंटीबॉडी मिली है. वहीं 50 से ज्यादा उम्र के 26.3% लोगों में एंटीबाडी मिली है.
25.1 फीसदी लोगों में एंटीबॉडी
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया, तीसरे चरण के सीरो सर्वे की रिपोर्ट में 25.1 फीसदी लोगों में एंटीबॉडी मिली है. सीरो सर्वे के ये आंकड़े जिलावार जारी किए गए हैं. ये आंकड़े इस प्रकार हैं-
-उत्तरी दिल्ली में 24.1 फीसदी
-नई दिल्ली में 18.6 फीसदी
-उत्तर पश्चिमी दिल्ली 31.8 फीसदी
-दक्षिणी पश्चिमी दिल्ली में 14.6 फीसदी
-पश्चिमी दिल्ली में 27.9 फीसदी
-दक्षिण पूर्वी दिल्ली में 27 फीसदी
-दक्षिणी दिल्ली में 30.1 फीसदी
-शाहदरा में 28.7 फीसदी
-पूर्वी दिल्ली में 31.1 फीसदी
-उत्तर पूर्वी दिल्ली में 12.2 फीसदी
ये भी देखें-