CSK IPL Auction: दीपक चाहर और अजिंक्य रहाणे ही नहीं...17 प्लेयर्स CSK से हुए OUT, 4 ही कर पाए वापसी
Advertisement
trendingNow12532974

CSK IPL Auction: दीपक चाहर और अजिंक्य रहाणे ही नहीं...17 प्लेयर्स CSK से हुए OUT, 4 ही कर पाए वापसी

CSK IPL Auction 2025: चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीमों में एक हैं. उसने मुंबई इंडियंस के बराबर 5 खिताब जीते हैं. सीएसके ने सऊदी अरब के जेद्दा में दो दिनों तक चले मेगा ऑक्शन में कई स्टार खिलाड़ियों को खरीदा. इनमें रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, सैम करन, विजय शंकर, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी और अंशुल कंबोज प्रमुख रहे.

CSK IPL Auction: दीपक चाहर और अजिंक्य रहाणे ही नहीं...17 प्लेयर्स CSK से हुए OUT, 4 ही कर पाए वापसी

CSK IPL Auction 2025: चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीमों में एक हैं. उसने मुंबई इंडियंस के बराबर 5 खिताब जीते हैं. सीएसके ने सऊदी अरब के जेद्दा में दो दिनों तक चले मेगा ऑक्शन में कई स्टार खिलाड़ियों को खरीदा. इनमें रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, सैम करन, विजय शंकर, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी और अंशुल कंबोज प्रमुख रहे. फ्रेंचाइजी ने ऑक्शन से पहले 5 खिलाड़ियों को रिटेन किया था. अश्विन, करन और शंकर पहले भी सीएसके के लिए खेल चुके हैं, लेकिन तीनों पिछले सीजन की टीम में नहीं थे.

ये खिलाड़ी हुए थे रिटेन

रिटेन होने वाले खिलाड़ियों में कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (18 करोड़ रुपये), मथीशा पथिराना (13 करोड़ रुपये), शिवम दुबे (12 करोड़ रुपये), रवींद्र जडेजा (18 करोड़ रुपये), महेंद्र सिंह धोनी (4 करोड़ रुपये) थे. उसने दीपक चाहर, मोईन अली, अजिंक्य रहाणे और मिचेल सैंटनर जैसे स्टार सहित 21 खिलाड़ियों को रिलीज किया था. उनमें से सिर्फ 4 ही मेगा ऑक्शन के जरिए टीम में वापसी कर पाए.

मेगा ऑक्शन से टीम में लौटे प्लेयर्स

चेन्नई ने मेगा ऑक्शन में डेवोन कॉन्वे, रचिन रवींद्र, शेख रशीद और मुकेश चौधरी को खरीदा. कॉन्वे के लिए टीम ने 6.25 करोड़ रुपये खर्च किए. रचिन रवींद्र को 4 करोड़ रुपये में आरटीएम के जरिए वापस ले लिया. शेख रशीद के लिए 2.4 करोड़ रुपये और मुकेश चौधरी के लिए 20 लाख रुपये खर्च करने पड़े.

ये भी पढ़ें: आगे कुआं-पीछे खाई...फंस गया पाकिस्तान, घर में धरना-प्रदर्शन और सिर पर चैंपियंस ट्रॉफी की डेडलाइन

इन 17 खिलाड़ी सीएसके में नहीं कर पाए वापसी

मोईन अली, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, राजवर्धन हंगरगेकर, अजय मंडल, अजिंक्य रहाणे, मिशेल सेंटनर, सिमरजीत सिंह, निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी, महेश थीक्षाना, शार्दुल ठाकुर, डेरिल मिशेल, समीर रिज़वी, मुस्तफिजुर रहमान, रिचर्ड ग्लीसन, अवनीश राव अरावली.

दीपक चाहर की वाइफ ने शेयर किया भावुक पोस्ट

चेन्नई सुपर किंग्स की सफलता में अपनी भूमिका के लिए प्रसिद्ध स्टार पेसर दीपक चाहर को मुंबई इंडियंस ने 9.25 करोड़ रुपये की शानदार कीमत पर खरीदा. चाहर के MI में जाने से CSK के प्रशंसक हैरान और भावुक हो गए हैं. वह फ्रैंचाइजी के लिए स्थिरता और विश्वसनीयता का प्रतीक बन गए थे. चेन्नई से मुंबई जाने के बाद दीपक चाहर की पत्नी जया भारद्वाज ने CSK के साथ अपने बंधन के बारे में एक भावुक पोस्ट किया. इस पोस्ट में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के अलावा सीएसके के कई खिलाड़ी और उनकी पत्नियां नजर आ रही हैं. जया ने लिखा, ''स्टैंड में नारे लगाने से लेकर मैदान पर प्यार का जश्न मनाने तक, जहां मैंने पूरी दुनिया के सामने ‘हां’ कहा. मेरा दिल हमेशा इस टीम से जुड़ा रहेगा. शानदार यादों के लिए हमेशा आभारी रहूंगी.'' दीपक ने चेन्नई में रहते हुए ही पूरी दुनिया के सामने जया को स्टेडियम में शादी के लिए प्रपोज किया था.

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Jaya Chaahar (@jayab05)

 

ये भी पढ़ें: IPL Auction 2025: मुंबई से लेकर गुजरात तक.. मेगा ऑक्शन के बाद ऐसा है सभी 10 टीमों का स्क्वाड, देखें लिस्ट

दीपक चाहर को अफसोस

सीएसके के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना के साथ बातचीत में चाहर ने कहा कि उन्हें सीएसके के लिए और खेलने की उम्मीद थी, लेकिन उन्हें इसका कोई पछतावा नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि चेपॉक स्टेडियम की तुलना में वानखेड़े की पिच उनके लिए बेहतर है. हालांकि, इस तेज गेंदबाज ने सीएसके छोड़ने के बाद थोड़ा अफसोस जताया, लेकिन नए अवसर के लिए वह उत्साहित हैं.

टीम इंडिया में वापसी पर नजर

जियोसिनेमा को दिए इंटरव्यू में चाहर ने कहा, "मैं काफी खुश हूं. मुझे सीएसके के साथ बने रहने की उम्मीद थी, लेकिन मुझे कोई पछतावा नहीं है. अब मैं एक और बेहतरीन फ्रेंचाइजी के लिए खेलूंगा, जिसने पांच आईपीएल ट्रॉफी जीती हैं. जाहिर है कि मैं एमएस धोनी के साथ खेलना मिस करूंगा. यह मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण सीजन होने जा रहा है. मेरा मुख्य लक्ष्य फिर से भारत के लिए खेलना है. मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा हूं और नियमित रूप से घरेलू क्रिकेट खेल रहा हूं.''

ये भी पढ़ें: CSK Full Squad IPL 2025 Mega Auction: चेन्नई सुपरकिंग्स ने तैयार की खूंखार प्लेयर्स की फौज, आईपीएल ऑक्शन के बाद देख लें टीम की लिस्ट

ऑक्शन के बाद सीएसके की पूरी टीम

ऋतुराज गायकवाड़, शेख रसीद, आंद्रे सिद्धार्थ, राहुल त्रिपाठी, डेवोन कॉनवे, एमएस धोनी, वंश बेदी, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, विजय शंकर, दीपक हुडा, अंशुल कंबोज, रचिन रवींद्र, जेमी ओवरटन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, रविचंद्रन अश्विन, सैम करन, मथीशा पथिराना, श्रेयस गोपाल, मुकेश चौधरी, नेथन एलिस, गुरजनपीत सिंह, नूर अहमद, खलील अहमद.

Trending news