नई दिल्‍ली : जम्‍मू और कश्‍मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच बुधवार सुबह एनकाउंटर शुरू हुआ है. कुलगाम के गोपालपोरा इलाके में चल रहे इस एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है. बताया जा रहा है कि इलाके में सुरक्षाबलों को कुछ आतंकी छिपे होने की सूचना मिली थी. इसके बाद 34 राजस्‍‍‍‍‍‍थान रायफल्‍स, जम्‍मू-कश्‍मीर पुलिस और सेना ने संयुक्‍त अभियान चलाया. इसी दौरान गोलीबारी शुरू हो गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 



बता दें कि रमजान के महीने में अब तक कश्‍मीर में 12 आतंकी मारे जा चुके हैं. 7 मई से जम्‍मू-कश्मीर के अलग-अलग हिस्‍सों में 6 अलग-अलग एनकाउंटर हुए हैं. शोपियां के रामनगरी में एक आतंकी मारा गया. शोपियां के ही हेंड सीतापोरा में 2 आतंकी मारे गए. पुलवामा के दलीपोरा में 3 आतंकी मारे गए. यहां एक जवान भी शहीद हुआ.


LIVE TV देखेें- 



साथ ही एक नागरिक की भी मौत हुई थी. शोपियां में ही एक और मुठभेड़ में 2 आतंकी मारे गए. यहां एक जवान शहीद हुआ था और एक नागरिक की भी मौत हुई थी. पुलवामा के अवंतीपोरा में भी एक मुठभेड़ में 3 आतंकी मारे जा चुके हैं.