जेईई मेन्स का पैटर्न बदला, अब करना होगा डबल मेहनत, देखें एग्जाम सिलेबस और मार्किंग स्कीम से जुड़ी हर डिटेल
Advertisement
trendingNow12477985

जेईई मेन्स का पैटर्न बदला, अब करना होगा डबल मेहनत, देखें एग्जाम सिलेबस और मार्किंग स्कीम से जुड़ी हर डिटेल

JEE Main 2025: एनटीए ने जेईई मेन परीक्षा पैटर्न 2025 में बड़ा बदलाव किया है.अब स्टूडेंट्स को नए परीक्षा पैटर्न के हिसाब से तैयारी करनी होगी. सिलेबस, पैटर्न और मार्किंग स्कीम की डिटेल जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर मिल जाएगी. 

जेईई मेन्स का पैटर्न बदला, अब करना होगा डबल मेहनत, देखें एग्जाम सिलेबस और मार्किंग स्कीम से जुड़ी हर डिटेल

JEE Main 2025 Exam Pattern Change: इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के लिए देश के टॉप कॉलेजों में जेईई मेन्स क्वालिफाई करने के बाद ही  एडमिशन मिलता है. इसके लिए हर साल लाखों स्टूडेंट्स तैयारी करते हैं और परीक्षा में शामिल होते हैं. देश के प्रतिष्ठित कॉलेजों से बीटेक करने के लिए बहुत टप कॉम्पिटिशन होता है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित जेईई मेन परीक्षा पैटर्न में कुछ बदलाव किए गए हैं, जिसके बाद प्रतियोगिता और कठिन हो सकती है. चलिए जानते हैं जेईई मेन एग्जाम पैटर्न में क्या कुछ बदलाव हुए हैं...

हर साल लाखों स्टूडेंट्स जेईई मेन परीक्षा देते हैं. ऐसे में एनटीए की ओर से जेईई मेन परीक्षा पैटर्न में किए गए बदलाव की जानकारी स्टूडेंट्स को होनी चाहिए. जेईई मेन एग्जाम पैटर्न में बदलाव समझकर उसकी तैयारी करना आसान हो जाएगा. हालांकि, 2025 में भी जेईई मेन्स दो सेशन में आयोजित की जाएगी. 

जेईई मेन्स का पैटर्न रिवाइज्ड 
दरअसल, कोरोना महामारी के दौरान जेईई मेन परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों को कुछ छूट दी गई थी. अब एनटीए ने छूट में बदलाव कर जेईई मेन परीक्षा पैटर्न को रिवाइज किया है. 11वीं- 12वीं के स्टूडेंट्स, जो इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, वे एनटीए की वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जेईई मेन परीक्षा पैटर्न, सिलेबस, मार्किंग स्कीम जैसी डिटेल्स चेक कर सकते हैं.

जेईई मेन्स पैटर्न में हुआ ये बदलाव
जेईई मेन प्रवेश परीक्षा में हर सबजेक्ट के पेपर के सेक्शन-बी में केवल 5 सवाल पूछे जाएंगे और सभी सवालों को हल करना अनिवार्य होगा. पहले सेक्शन-बी में 10 सवाल होते थे, जिनमें से उम्मीदवारों के किसी 5 सवाल का जवाब लिखना होता था. कोविड 19 के दौरान एनटीए द्वारा किए गए बदलावों को रद्द करके फिर से पुराना पैटर्न लागू कर दिया है. साल 2021, 2022 और 2023 में जेईई मेन एग्जाम नए पैटर्न पर आयोजित की गई थी.

ये होगा जेईई मेन्स 2025 पैटर्न 
जेईई मेन परीक्षा पैटर्न 2025 में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स इन तीनों सबजेक्ट्स में 25 सवाल होंगे. हर सबजेक्ट का पेपर 2 सेक्शन में बांटा जाएगा. सेक्शन ए में 20 और सेक्शन बी में 5 सवाल होंगे, जो इंटीजर टाइप के सवाल होंगे. दोनों सेक्शन के सभी सवाल सॉल्व करना अनिवार्य होंगा. जेईई मेन 2025 पेपर 300 अंकों का होगा, जिसमें कुल 75 सवाल होंगे, जिन्हें सॉल्व करना कंपल्सरी होगा. 

जेईई मेन्स 2025 डेट
अब तक जेईई मेन्स 2025 की डेट जारी नहीं हुई है. उम्मीद की जा रही है कि एनटीए जल्द ही जेईई मेन परीक्षा शेड्यूल रिलीज कर देगा. आप जेईई मेन 2025 नोटिफिकेशन jeemain.nta.nic.in पर चेक कर सकते हैं.

Trending news