Exclusive: संजय राऊत ने बताया सुशांत केस में आदित्य ठाकरे ने क्यों दी सफाई
सुशांत केस ने अब पूरी तरह से राजनीतिक रूप से ले लिया है.
मुंबई: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की सीबीआई से जांच कराने की बिहार सरकार की सिफारिश को केंद्र ने मंजूरी दे दी है. सुशांत केस ने अब पूरी तरह से राजनीतिक रूप से ले लिया है. इसी बीच, सीएम उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने सुशांत केस में बुधवार को अपनी सफाई दी थी. ZEE NEWS ने शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत से एक्सक्लूसिव बातचीत की जिसमें उन्होंने बताया कि आदित्य ने सफाई क्यों दी,
इसके अलावा, उन्होंने क्या सुशांत सिंह राजपूत मुंबईकर हैं, रिया चक्रवर्ती कहां हैं और ठाकरे परिवार को बदनाम कौन कर रहा है, जैसे सवालों के जवाब विस्तार से दिए.
राउत ने कहा, "सुशांत सिंह राजपूत मामले में सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार से राय मांगी है. 2 से 3 दिन में हमारा लॉ डिपार्टमेन्ट अपना पक्ष रखेगा. सीबीआई के बहाने ये दबाव की राजनीति है, जिसको जो करना है करे. मुंबई पुलिस का विश्व में नाम है. मुंबई पुलिस जांच कर रही है तो इसमें कोई खोट नहीं."
उन्होंने आगे कहा, "हाई प्रोफाइल मामला है, इसलिये सोच-समझकर इसमे जांच ही रही है. हर कदम, हर दिशा में जांच हो रही है."
शिवसेना प्रवक्ता ने कहा, "सुशांत सिंह राजपूत मुंबईकर हैं. बिहार को इतना प्यार क्यों आने लगा है. मुंबई ने सुशांत को बड़ा किया, प्यार दिया. पूरे देश को जो सुशान्त पता है, उसे मुंबई ने बड़ा किया."
आदित्य ठाकरे ने सुशांत केस में सफाई क्यों दी, इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, "कुछ लोग आदित्य पर कीचड़ उछाल रहे थे. वे ठाकरे परिवार और महाराष्ट्र सरकार को बदनाम करना चाहते हैं. सफाई देना गलत स्टेप नहीं है. लोग सोशल मीडिया के माध्यम से पूछ रहे थे, इसिलये आदित्य को लगा बोलना चाहिए. आदित्य ने सफाई देकर लोगो का मुंह बंद करना चाहा है."
उन्होंने बीजेपी का नाम लिया निशाना साधते हुए कहा, "विपक्ष 6 महीने में सरकार को गिरा नहीं पाया. इसीलिये बदनाम कर रहा है."
मुंबई पुलिस की जांच को सही ठहराते हुए राउत ने कहा "मुंबई पुलिस सुशांत केस की जांच कर रही है तो इसमें बुरा क्या है. सीबीआई के पास बहुत काम है. ऐसे कई केस हैं जिनकी फाइल बंद नहीं हो रही है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश से सीबीआई जांच करेगी. मुंबई पुलिस की भी जांच शुरू रहेगी." जब उनसे यह पूछा गया कि रिया चक्रवर्ती कहां है, तो इस पर शिवसेना प्रवक्ता ने कहा कि हमें पता नहीं, यह पुलिस काम है.
LIVE TV