वडोदरा: गुजरात के वडोदरा में फुटपाथ पर रहने वाली एक महिला द्वारा कथित रूप से अपनी नन्ही बच्ची के पैर रस्सी से बांधने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि महिला ने ऐसा इसलिये किया ताकि बच्ची सड़क पर ना चली जाए तथा वह दोपहर को आराम से अपनी नींद पूरी कर सके. पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने बुधवार को यहां बताया कि दस मार्च को जेतालपुर रोड पर एक अपार्टमेंट के नजदीक सड़क पर एक महिला अपनी बच्ची के साथ फुटपाथ पर मिली थी. उसने रस्सी के एक सिरे से बच्ची के पैर बांध रखे थे तथा दूसरे छोर को अपने हाथ से पकड़ रखा था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शहर के एक सामाजिक कार्यकर्ता ने उनकी तस्वीरें खींचकर सोशल मीडिया पर डाल दीं. एक गैर सरकारी संगठन का ध्यान इस ओर गया जिसके बाद उसके सदस्य घटनास्थल पर गए तथा महिला से उसकी हरकत को लेकर पूछताछ की. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि महिला ने उन्हें बताया कि उसने ऐसा इसलिये किया था ताकि दोपहर के समय जब वह सो रही हो तो उसकी बच्ची लुढ़ककर सड़क पर न चली जाए.


उन्होंने कहा कि महिला ने आश्वासन दिया है कि वह दोबारा ऐसा नहीं करेगी. गोत्री पुलिस थाने के निरीक्षक पी के राव ने कहा कि पूछताछ किये जाने के बाद वह महिला अपनी बच्ची के साथ उस स्थान को छोड़कर चली गई है और पुलिस उन्हें ढूंढ रही है.