गुजरात: ड्रेनेज(drainage) की समस्या को हल करने के लिए अहमदाबाद नगर निगम ने पहली बार माइक्रो टनल ड्रेनेज(drainage) सिस्टम अपनाया है. जिसकी आज से शुरुआत हुई है. जमीन के 6 मीटर भीतर एक रोबोट द्वारा ये माइक्रो टनल बनाकर ड्रेनेज(drainage) को साफ किया जाएगा ओर चलते रॉड को बिना नुकशान पहुंचाए नई  नई ड्रेनेज(drainage) लाइन डालने का काम यहां पर होगा. अहमदाबाद शहर में समय-समय पर सीवरेज की समस्या का स्थायीरूप से समाधान करने की कोशिश आज से नगर निगम की ओर से शुरू की गई है. 12 फुट गहराई से भूमिगत रोबोट के साथ ड्रेनेज(drainage) लाइन की मरम्मत ओर नई माइक्रो ट्रंक लाइन डाली जाएगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


जानिए इस परियोजना के बारे में क्या है खास ?
- सड़क को नुकसान पहुंचाए बिना माइक्रो टनल ड्रेनेज(drainage) सिस्टम डालने का प्रोजेक्ट पूरा होगा
- पायलट प्रोजेक्ट के तहत अहमदाबाद के पश्चिमी इलाके वाडज से लेकर पालड़ी रिवरफ्रंट बनेगा टर्नल 
- 120 करोड़ की लागत से माइक्रो-ड्रेनेज(drainage) लाइन का निर्माण किया जाएगा
- अगर जमीन के अंदर रिसाव होता है तो रॉबर्ट अपने आप ड्रेनेज(drainage) की मरम्मत करेगा
- पूर्व और पश्चिम दोनों क्षेत्रों में एक मिनी सुरंग स्थापित कर के माइक्रो ट्रंक लाइन डाली जाएगी
- इंजीनियरों और AMC का दावा है की गुजरात में पहली बार इस परियोजना को लागू किया जाएगा