नई दिल्ली: गुजरात सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड (GSEB) की 10वीं कक्षा के रिजल्ट घोषित हो गए हैं. इस बार की राज्य बोर्ड परीक्षा में लड़कियों ने बाजी मारी है. 10वीं बोर्ड परीक्षा में जहां 72.69% छात्राएं उत्तीर्ण हुईं, वहीं छात्रों का पासिंग पर्सेंटेज 63.73% रहा. इस परीक्षा में पास होने वाले स्टूडेंट्स का कुल प्रतिशत 68.24 रहा. गुजरात बोर्ड की 10वीं कक्षा की परीक्षा में करीब 10 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. पास होने वाले छात्रों में से 6015 दिव्यांग विद्यार्थी थे. राज्य के 368 स्कूलों का रिजल्ट 100% रहा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हिंदी और अंग्रेजी माध्यम के मुकाबले गुजराती भाषा के स्टूडेंट्स का परिणाम कम रहा.
अंग्रेजी: 90.12%
गुजराती: 65.16%
हिंदी: 72.30%


Gujarat GSEB SSC 10th Result घोषित, www.gseb.org पर ऐसे देखें अपने मार्क्स


ये है जिलावार परिणाम
गुजरात के सूरत जिले का परिणाम सबसे अच्छा रहा. यहां पास होने वाले छात्रों का कुल प्रतिशत 80.06% रहा. वहीं सबसे खराब रिजल्ट नर्मदा जिले का रहा, जहां सिर्फ 37.35% प्रतिशत बच्चे ही उत्तीर्ण हो सके.


सूरत 80.06%
जूनागढ़ 78.33%
राजकोट 75.92%
मोरबी 73.59%
डांग 72.50%
अहमदाबाद शहेर 72.42%
देवभूमि द्वारका 71.60%
जामनगर 71.28%
महेसाणा 71.24%
अहमदाबाद ग्रामीण 70.77%
दमण 70.71%
नवसारी 70.64%
गांधीनगर 70.23%
भरूच 70.14%
भावनगर 69.17%
गीर सोमनाथ  69.16%
बोटाद  68.40%
कच्छ 68.30%
सुरेंद्रनगर 67.76%
बनासकांठा 66.86%
वलसाड 66.58%
वडोदरा 66.00%
अमरेली 65.51%
पोरबंदर 62.81%
पाटण 62.04%
नर्मदा 60.79%
आणंद 60.33%
साबरकांठा 60.13%
दादरानगर हवेली 59.31%
पंचमहाल 58.41%
तापी 58.37%
खेडा 58.27%
अरवल्ली 56.95%
दीव 55.80%
छोटाउदेपुर 49.06%
महीसागर 48.85%
दाहोद 37.35%


ऐसे चेक करें रिजल्ट
- सबसे पहले गुजरात बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.gseb.org पर जाएं.
- अब होमपेज पर दिए गए लिंक ‘GSEB SSC Result 2018’ पर क्‍ल‍िक करें.
- क्‍ल‍िक करने के बाद खुलने वाले वेबपेज पर मांगी गई डिटेल रोल नंबर आदि दर्ज करें.
- डिटेल दर्ज कर क्‍ल‍िक करने पर आपको रिजल्ट दिखाई देगा. इसका प्रिंटआउट भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें.


बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा examresults.net, indiaresults.com पर भी स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट देख सकते हैं.