J&K: इस साल मारे गए 111 आतंकी, त्राल से हुआ हिजबुल का सफाया
पुलिस ने बताया कि दक्षिणी कश्मीर का त्राल क्षेत्र 1989 से हिजबुल मुजाहिद्दीन का गढ़ रहा है.
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir) पुलिस ने बड़ी उपलब्धि का दावा करते हुए दक्षिणी कश्मीर के त्राल क्षेत्र को हिजबुल मुजाहिद्दीन (Hizbul Mujahideen) के खतरे से आजाद कर दिया है. पुलिस ने बताया कि इस साल 111 आतंवादी को मार गिराया है. इसमें 62 आतंकवादी हिजबुल मुजाहिद्दीन से जुड़े हुए हैं. शुक्रवार को त्राल में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे जाने के साथ ही पुलिस ने त्राल को हिजबुल मुक्त घोषणा की है.
पुलिस ने बताया कि दक्षिणी कश्मीर का त्राल क्षेत्र 1989 से हिजबुल मुजाहिद्दीन का गढ़ रहा है. इस संगठन से जुड़े बड़े कमांडर इसी इलाके से रहे हैं. उन्होंने बताया कि ये इलाका हिजब का पोस्टर ब्वॉय और हिजबुल मुजाहिद्दीन के कमांडर बुरहान वानी भी निवासी इलाका भी रहा है.
कश्मीर आईजी ने विजय कुमार ने बताया कि 31 वर्षों के बाद ये इलाका आतंकवाद के चंगुल से आजाद हो पाया है. ये हमारे और देश के लिए एक बड़ी सफलता है. त्राल की तरह दक्षिणी कश्मीर के सभी इलाके आतंकवाद से मुक्त कराने का हमारा प्रयास जारी रहेगा. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जून माह में कश्मीर में 38 आतंकियों का सफाया किया जा चुका है, जबकि पूरे साल में मारे गए आतंकवादियों की संख्या 111 है. इसमें 62 आतंकवादी हिजबुल मुजाहिद्दीन से जुड़े हुए हैं.
ये भी पढ़ें:-टॉपर्स को योगी सरकार का तोहफा, 1 लाख रुपये, लैपटॉप और मुहल्ले तक बनेगी सड़क
बताते चलें कि आतंकवादियों के लिए त्राल महत्वपूर्ण इलाका माना जाता है क्यूंकि ये वही इलाका है जो उत्तरी कश्मीर को दक्षिणी कश्मीर से जोड़ता है. त्राल की पहाड़ियों से ही माछेल , शमसावारी रंजे और गुरेज सेक्टर से घुसपैठ कर आतंवादी दक्षिण कश्मीर में दाखिल हो जाते थे. कश्मीर में आतंकियों द्वारा किए गए अबतक के सबसे बड़े हमले (पुलवामा) की योजना भी इसी इलाके में बनाई गई थी. लेकिन अब सेना ने इस इलाके से हिजबुल संगठन का खात्म कर दिया है.
अब सुरक्षाबलों ने उत्तरी कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ मोर्चा खोला दिया है और कार्रवाई शुरू कर दी गई है. उत्तरी कश्मीर में विदेशी आतंकी जिहाद होने के कारण आतंकी विरोध अभियान चला रही है. आईजी विजय कुमार ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि दक्षिणी कश्मीर के अन्य इलाकों में अभी भी आतंकी मौजूद हैं. उन्होंने बताया कि ऊपरी इलाकों में करीब 29 विदेशी आतंकियों के मौजूद होने की सूचना है. जिनके खात्मे के लिए अभियान चलाया जा रहा है.
LIVE TV