कोल्लम: केरल (Kerala) में एक शख्स द्वारा इस महीने की शुरुआत में अपनी 25 साल की पत्नी को सोते समय जहरीले सांप से डंसवा कर मार डालने का मामला सामने आया है. पुलिस के अनुसार परिवार वालों को मृतक महिला के पति पर संदेह हो गया था क्योंकि पिछले तीन महीनों में महिला को दूसरी बार सांप ने डंसा था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस ने कहा कि अपराध शाखा द्वारा जांच के बाद उन्होंने पथनमथिट्टा जिले के अदूर के एक निजी बैंक कर्मचारी सूरज और उसे कोबरा और रसेल वाइपर सांप लाकर देने वाले संपेरे को गिरफ्तार कर लिया. ये दोनों सांप बहुत जहरीले होते हैं.


मृतक महिला के माता-पिता ने पुलिस से संपर्क किया और बताया कि कुछ महीने पहले वह एक सर्पदंश से बच गई थी. उन्हें सात मई को ही अपनी बेटी की हत्या होने का संदेह था.


ये भी पढ़ें- ​विमान में बीच की सीट खाली रखने पर सुप्रीम कोर्ट में आज ईद की छुट्टी वाले दिन अर्जेंट सुनवाई


पुलिस ने बताया कि दोनों की शादी को लगभग दो साल हो गए थे और इस हैरान कर देने वाली हत्या के पीछे का कारण धन का लालच था. सूरज को शादी में बड़ी मात्रा में सोने के आभूषण मिले थे.


(इनपुट- भाषा)


LIVE TV