सुप्रीम कोर्ट में आज सोमवार को ईद की छुट्टी के दिन अर्जेंट सुनवाई होगी.
Trending Photos
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट में आज सोमवार को ईद की छुट्टी के दिन अर्जेंट सुनवाई होगी. ये सुनवाई केंद्र और एयर इंडिया की याचिका पर होगी. ये याचिका बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ दायर की गई है.
बॉम्बे हाईकोर्ट ने विदेश से आने वाली फ्लाइट में बीच की सीट खाली रखने का आदेश दिया है. हाईकोर्ट ने कहा है कि कोरोना संकट में महामारी से बचाव के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय की एडवाइजरी है कि फ्लाइट में यात्रियों के बीच दूरी बनाए रखने के लिए अंतरराज्यीय फ्लाइट्स में बीच की सीट खाली रखी जाए.
यह एडवाइजरी अंतरराष्ट्रीय विमानों पर भी लागू हो, यानी कि विदेशों से आने वाली फ्लाइट्स भी तय सीट से कम यात्री अपने देश में लाएं.
ये भी देखें: