मजदूर की बेटी ने प्रथम श्रेणी में पास की 10वीं की परीक्षा, मिला इतना बड़ा गिफ्ट
भारती खांडेकर ने आगे कहा कि मैं आईएएस अधिकारी बनना चाहती हूं.
इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर में एक मजदूर की बेटी भारती खांडेकर को 10वीं कक्षा में प्रथम श्रेणी में पास होने के बाद नगर निगम ने एक फ्लैट गिफ्ट किया गया. इसके अलावा प्रशासन ने भारती खांडेकर की आगे की शिक्षा मुफ्त करने का भी फैसला किया है.
भारती ने कहा, 'मैं अपने माता-पिता को मुझे प्रोत्साहित करने के लिए धन्यवाद देती हूं. हमारे पास रहने के लिए घर नहीं था, हम फुटपाथ पर रह रहे थे.'
भारती खांडेकर ने आगे कहा, 'मैं आईएएस अधिकारी बनना चाहती हूं. मैं इस घर को मुझे सौंपने और अपनी आगे की शिक्षा मुफ्त करने के लिए प्रशासन को धन्यवाद देती हूं.'
ये भी देखें-