नई दिल्लीः राष्ट्रीय महिला आयोग ने केरल पुलिस को निर्देश दिया है कि माकपा के एक विधायक पर लगे यौन उत्पीड़न की जांच की जाए और इस मामले में की गई कार्रवाई के बारे में आयोग को अवगत कराया जाए. आयोग ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि उसने मीडिया में आई खबरों के आधार पर इस मामले का संज्ञान लिया और फिर इस बारे में राज्य के पुलिस प्रमुख को लिखा. महिला आयोग ने कहा, ‘‘निर्वाचित प्रतिनिधि के इस कथित व्यवहार को लेकर आयोग बहुत आहत है. पुलिस प्रमुख को निर्देश दिया जाता है कि मामले की जांच की जाए.’’ 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बिहार : मां-बेटी सामूहिक दुष्कर्म मामले में 2 गिरफ्तार, अन्य की तलाश में छापेमारी जारी


उसने कहा, ‘‘महिला आयोग ने यह भी कहा है कि राज्य पुलिस इस मामले में उठाए गए कदमों की जानकारी आयोग को दे और पीड़िता को त्वरित न्याय दिलाना सुनिश्चित करे.’’ केरल में शोरनूर के विधायक पीके शशि पर एक महिला ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. माकपा की राज्य समिति शिकायत पर प्रारंभिक जांच कर रही है.