विकास गावकर, सिंधुदुर्ग: आयरलैंड के प्रधानमंत्री लियो वराडकर रविवार को महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले में स्थित अपने पैतृक गांव वराड पहुंचे. लियो वराडकर के पिता अशोक वराडकर इसी गांव के थे. अशोक वराडकर 1960 के दशक में ब्रिटेन चले गए. लियो अपने पिता अशोक के सबसे छोटे बेटे हैं. अशोक 1960 के दशक में इंग्लैंड के नेशनल हेल्थ सर्विस में काम करते थे. यहीं पर उनकी मुलाकात एक नर्स से हुई और दोनों ने बाद में शादी कर ली थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कुछ साल वहां रहकर अशोक वराडकर आर्यलैंड में बस गए. अपनी पहली पत्नी को तलाक देकर उन्होंने आयरिश लड़की से शादी कर ली थी. लियो वराडक उनके बेटे हैं.


VIDEO...



गांव पहुंचे लियो का गाववालों ने जमकर स्वागत किया. इस मौके पर लियो ने कहा कि यह उनके जीवन का बेहद खास पल है. वे अपनी बहनों और पार्टनर के साथ गांव में स्थित कुलदेवता के मंदिर भी गए. बता दें कि लियो 2017 में आयरलैंड के प्रधानमंत्री बने थे. लियो वराडकर कर का यह निजी दौरा था. लियो वराडकर ने अपने पैतृक घर में मालवणी फिश करी और चिकन करी का स्वाद लिया.