Rajasthan Politics: सीएम भजनलाल ने केंद्रीय पर्यटन मंत्री को लिखा पत्र, गोवर्द्धन पर्वत को लेकर कही ये बात
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2585385

Rajasthan Politics: सीएम भजनलाल ने केंद्रीय पर्यटन मंत्री को लिखा पत्र, गोवर्द्धन पर्वत को लेकर कही ये बात

Rajasthan News: सीएम भजनलाल शर्मा ने गोवर्द्धन पर्वत परिक्रमा पथ और आस-पास के क्षेत्र में पर्यटन विकास के लिए केंद्रीय पर्यटन मंत्री को पत्र लिखा है. सीएम ने डीग-कुम्हेर-भरतपुर क्षेत्र में पर्यटन विकास के लिए स्वदेश दर्शन योजना 2.0 की मांग की है.

CM Bhajanlal Sharma

Rajasthan News: राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने केंद्रीय पर्यटन मंत्री को पत्र लिखा है. सीएम भजनलाल ने गोवर्द्धन पर्वत परिक्रमा पथ को लेकर पत्र लिखा है. पत्र में सीएम ने गोवर्द्धन पर्वत परिक्रमा पथ और आस-पास के क्षेत्र में पर्यटन विकास का जिक्र किया है. सीएम ने पत्र लिखकर डीग-कुम्हेर-भरतपुर क्षेत्र में पर्यटन विकास के लिए 250 करोड़ रुपये की परियोजना को स्वदेश दर्शन योजना 2.0 में शामिल करने का आग्रह किया. 

पूर्वी राजस्थान के पर्यटन क्षेत्र को मिलेगा बढ़ावा
सीएम भजनलाल ने कहा कि राजस्थान के ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक महत्व वाले डीग-कुम्हेर-भरतपुर क्षेत्र में पर्यटन विकास हेतु 250 करोड़ रुपये की परियोजना को स्वदेश दर्शन योजना 2.0 में शामिल किया जाए. शर्मा ने बताया कि डीग-कुम्हेर-भरतपुर बृज संस्कृति का लोकप्रिय क्षेत्र है. यहां के किले, महल, जल-कुण्ड, स्मारक और मंदिर एकीकृत पर्यटन सर्किट विकसित किए जाने से बृज लोककला और संस्कृति का संरक्षण होगा. इससे पूर्वी राजस्थान के पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसरों में वृद्धि होगी. 

सीएम भजनलाल का प्रस्तावित दौरा
प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल 4 जनवरी को डूंगरपुर आ सकते है. दोनों डूंगरपुर जिले के खडगदा में चल रही रामकथा में हिस्सा लेंगे. इसे लेकर जिला प्रशासन भी अलर्ट हो गया है. कलेक्टर अंकित कुमार सिंह और एसपी मोनिका सैन ने खड़गदा गांव में सभा और मार्ग को लेकर अधिकारियों ओर लोगों से चर्चा की.

ये भी पढ़ें- सीकर और नीमकाथाना को लेकर बढ़ा सियासी बवाल, डोटासरा ने सरकार को दी चेतावनी 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news