लखनऊ: कानपुर मुठभेड़ (Kanpur Encounter) के मुख्य आरोपी और कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे (Vikas Dubey) से जुड़ा एक चौंकाने देने वाला मामला सामने आया है. मामला दादरी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है जहां विकास दुबे के नाम से ओपीडी का पर्चा बनवाया गया है. ये पर्चा सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है और लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये पर्चा उसी दिन का है जिस दिन सुबह यूपी एसटीएफ ने विकास दुबे का एनकाउंटर किया था. खास बात है कि इस पर्चे पर विकास दुबे के नाम के साथ उसकी आयु 53 वर्ष और निवासी कानपुर भी लिखा हुआ है. पर्चा वायरल होते ही यूपी एसटीएफ भी सक्रिय हो गई है और पर्चे का रहस्य सुलझा में जुट गई है.


ये भी पढ़ें:- 84 साल के बुजुर्ग पर लगा नाबालिग से रेप का आरोप, SC के आदेश पर होगा DNA टेस्ट


पर्चे के रहस्य के चलते शुक्रवार को दिन भर अस्पताल के ओपीडी में हलचल रही. पहले स्वास्थ्य अधिकारियों ने अपने स्तर पर मामले की पड़ताल शुरू की थी. जिसके बाद पुलिस को इस मामले की सूचना मिल गई और जानकारी मिलते ही पुलिस और एसटीएफ की टीम ने संबंधित स्वास्थ्य कर्मियों से इस बाबत पूछताछ की. हालांकि अभी तक इस पर्चे की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है कि इसका विकास दुबे से कोई संबंध है या नहीं.


ये भी देखें-