नई दिल्‍ली : जम्‍मू-कश्‍मीर में हालात अब पूरी तरह सामान्‍य हो रहे हैं. राज्‍य के प्रधान सचिव (प्‍लानिंग कमीशन) रोहित कंसल ने शनिवार को यह जानकारी दी. उन्‍होंने कहा कि अब वाहनों की आवाजाही सामान्‍य तरीके से हो रही है. उन्‍होंने बताया कि शनिवार सुबह से अब तक कश्‍मीर घाटी में 35 पुलिस थाना क्षेत्रों में ढील दी गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रोहित कंसल ने बताया कि राज्‍य में कहीं भी कोई घटना नहीं हुई है. सार्वजनिक यातायात सुचारू है. हमें कई ग्रामीण इलाकों में से सकारात्‍मक रिपोर्ट मिल रही हैं. हम घाटी में सभी स्‍कूल-कॉलेजों को खोलने के संबंध में विचार कर रहे हैं. सोमवार से सभी सरकारी ऑफिस भी खुल जाएंगे.



उन्‍होंने कहा कि हम आशा करते हैं कि रविवार शाम से कुछ संवेदनशील इलाकों को छोड़कर अन्‍य सभी जगहों के टेलीफोन एक्‍सचेंज काम करने लगें. जम्‍मू में लैंडलाइन और मोबाइल काम करने लगे हैं. हमने 5 जिलों में भी मोबाइल इंटरनेट सेवा शुरू कर दी है.