नई दिल्‍ली : कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस सरकार पर मंडरा रहा संकट कम होता नजर नहीं आ रहा है. गुरुवार और शुक्रवार को दिनभर विधानसभा में विश्‍वास मत पर बहस हुई. इसके बाद स्‍पीकर केआर रमेश कुमार ने विधानसभा की कार्यवाही को सोमवार तक स्‍थगित कर दी है. इसके अलावा कर्नाटक के मुख्‍यमंत्री एचडी कुमारस्‍वामी ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करके शीर्ष अदालत से 17 जुलाई के आदेश पर स्पष्टीकरण की मांग की, जिसमें 15 बागी विधायकों को सदन की कार्यवाही में हिस्सा नहीं लेने के विकल्प चुनने की अनुमति प्रदान की गई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि शक्ति परीक्षण करने के संबंध में राज्यपाल हस्तक्षेप कर रहे हैं. सीएम कुमारस्वामी ने कहा कि संविधान की 10वीं अनुसूची के साथ शीर्ष अदालत के हस्तक्षेप करने के फलस्वरूप राज्यपाल विश्वास मत हासिल करने के संबंध में दखल दे रहे हैं और विधानसभा को हुक्म दे रहे हैं.


याचिका में सीएम कुमारस्‍वामी ने कहा, "विश्वास प्रस्ताव पर बहस इस समय चल रही है और सदन का सत्र चल रहा है. विधानसभा अध्यक्ष ने बताया है कि बहस के आखिर में मतों का विभाजन होगा."



कर्नाटक विधानसभा में जारी बहस और राज्‍यपाल के द्वारा दो बार समय देने के बावजूद कांग्रेस और जेडीएस सरकार ने शुक्रवार को बहुमत परीक्षण का सामना नहीं किया. स्‍पीकर ने विधानसभा की कार्यवाही स्‍थगित कर दी. अब संभावना है कि फ्लोर टेस्‍ट सोमवार को होगा. बीजेपी फ्लोर टेस्‍ट पर अड़ी हुई है. येदियुरप्‍पा ने कहा, हम आज (शुक्रवार) ही फ्लोर टेस्‍ट चाहते हैं.


कर्नाटक बीजेपी अध्‍यक्ष येदियुरप्‍पा ने सत्र के स्‍थगित होने के बाद कहा कि सोमवार को एचडी कुमारस्‍वामी सरकार का अंतिम दिन होगा. उनके पास संख्‍याबल नहीं हैं. लेकिन वह उन्‍हें भी सरकार नहीं बनाने देना चाहते, जिनके पास संख्‍याबल है. हमारे पास 106 विधायक हैं. सुप्रीम कोर्ट साफ कह चुका है कि जो विधायक सदन से बाहर हैं, उन्‍हें आप जबरदस्‍ती सदन में नहीं ला सकते.


कांग्रेस-जेडीएस सरकार के कहने पर विधानसभा स्‍पीकर ने फ्लोर टेस्‍ट के लिए गुरुवार 18 जुलाई का दिन तय किया, लेकिन पहले दिन फ्लोर टेस्‍ट नहीं हो सका. राज्‍यपाल ने मुख्‍यमंत्री कुमारस्‍वामी से शुक्रवार को दोपहर 1:30 बजे बहुमत साब‍ित करने के लिए कहा. लेकिन दूसरे दिन भी सरकार ने डेढ़ बजे बहुमत साबित नहीं किया. राज्‍यपाल ने मुख्‍यमंत्री को शुक्रवार शाम 6 बजे बहुमत साबित करने के लिए कहा. इस पर मुख्‍यमंत्री कुमारस्‍वामी ने इसकी जिम्‍मेदारी स्‍पीकर पर डाल दी.


 



मुख्‍यमंत्री कुमारस्‍वामी ने विधानसभा में बहस के दौरान कहा, बहुमत कब साबित करना है इसकी जिम्‍मेदारी मैं स्‍पीकर पर छोड़ता हूं. उन्‍होंने कहा, आप मेरे हितों की रक्षा कीजिए. इसके निर्देश दिल्‍ली से नहीं मिलने चाहि‍ए. जो पत्र मुझे गवर्नर ने भेजा है, उससे मेरी रक्षा कीजिए. कुमारस्‍वामी ने कहा, मेरे मन में गवर्नर के प्रति पूरी इज्‍जत है. लेकिन उन्‍होंने जो मुझे दूसरा लव लेटर भेजा है, इससे मुझे दुख हुआ. वह कर्नाटक में चल रहे हॉर्स ट्रेडिंग के बारे में भी जानते हैं.
(इनपुट एजेंसी सेे भी)