केरल में आरएसएस कार्यकर्ताओं ने फोटो पत्रकार पर किया ‘हमला’
पुलिस ने बताया कि आरएसएस के 10 कार्यकर्ताओं के खिलाफ भारतीय दंड संहिता ( आईपीसी ) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
मल्लापुरम: आरएसएस कार्यकर्ताओं ने यहां प्रेस क्लब में घुसकर एक मलयालम समाचार पत्र के फोटो पत्रकार पर आज कथित तौर पर हमला कर दिया. पुलिस ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पत्रकार यहां प्रेस क्लब के निकट एक विरोध प्रदर्शन के दौरान आरएसएस कार्यकर्ताओं द्वारा बाइक सवार एक व्यक्ति के साथ कथित तौर पर मारपीट का वीडियो बनाने का प्रयास कर रहा था जिसके बाद आरएसएस कार्यकर्ताओं ने उस पर हमला कर दिया.
पुलिस ने बताया कि आरएसएस के 10 कार्यकर्ताओं के खिलाफ भारतीय दंड संहिता ( आईपीसी ) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. ‘ वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम डे ’ के दिन हुई इस घटना की केरल पत्रकार बिरादरी ने निंदा की है.