नासिक: देशभर में आज मकर संक्रांति श्रद्धा, उल्लास और पंरपरा के अनुसार मनाया जा रहा है. मकर संक्रांति के दिन पतंग उड़ाने की परंपरा है. नासिक के येवला में मकर संक्रांति पर पतंग महोत्सव का आयोजन किया गया. इसमें येवला की लोग शामिल हुए. येवला के पतंग महोत्सव की कई सालों की परंपरा है. येवला में पुरे जोश के साथ संक्रांति का त्यौहार मनाया जा रहा है. येवला के पतंग महोत्सव मे शामिल हुई प्रिया मालोलकर ने बताया कि, येवला में मकर संक्रांति के दिन पतंगबाजी करने कई लोग आते हैं. मेरे घर में अन्य शहरों से मेरे दोस्त और रिश्तेदार यहाँ पतंग महोत्सव देखने आए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी देखें:-


वहीं इसी पतंग महोत्सव में शामिल होने के लिए आए मुकेश लचके ने बताया कि तीन दिन तक यहां पतंग उड़ाए जाते हैं.  मकर संक्रांति के दिन बड़े पैमाने पर पंतगबाजी करने लोग यहां आते हैं. पतंग महोत्सव के चलते शहर की दुकानों को भी बंद कर दिया जाता है.