Cyclone Vayu: मुंबई तट से गुजर रहा चक्रवात `वायु`, गुजरात में तूफान से 3 लोगों की मौत
Cyclone Vayu Weather Updates: लेटेस्ट अपडेट अनुसार, गुजरात के दीव में तेज बारीश शरु हो गई हे. तो कई जगहों पर हवाओं की तेज लहरों के साथ बारिश हो रही है.
नई दिल्ली : Cyclone Vayu Live Updates: गुजरात में वायु साईक्लोन की असर अब दिखने लगी है. आगामी 24 घंटे में ये साईक्लोन गुजरात के दरिया कांठे से टकरायेगा. वायु साईक्लोन अब वेरावल से सिर्फ 350 किलोमीटर की दूरी पर है. गुजरात में कई जगहों पर बारीश, तो कुछ जगहों पर घने बादल छा गए है. लेटेस्ट अपडेट अनुसार, गुजरात के दीव में तेज बारीश शरु हो गई हे. तो कई जगहों पर हवाओं की तेज लहरों के साथ बारिश हो रही है.
नवीनतम अद्यतन
Cyclone Vayu Live Report
वायु तूफान को लेकर गुजरात में हाई अलर्ट, NDRF की 36 टीमें तैनात
वायु तूफान को लेकर केंद्रीय गृह सचिव ने आज फिर बुलाई अधिकारियों की बैठक
गुजरात में NDRF कुल 51 टीम गुजरात के 687 गांवों की बिजली होगी बाधित.
गुजरात के वेरावल से अब 'वायु' तूफान सिर्फ 330 किलोमीटर ही दूर. तूफान की तीव्रता को देखतर गुजरात सरकार ने NDRF और 12 टीमें बुलवाई है. चेन्नई और पटना से 6 - 6 टीम विशेष विमान से सीधी जामनगर उतरेगी. अब तक तूफान से 3 लोगो की मौत. कुछ मकान गिर गए हैं.
मौसम विभाग के अनुसार, लखनऊ और आस-पास के क्षेत्रों में तेज हवाएं चल सकती हैं या आंधी आ सकती है. बिजली कड़कने के साथ बूंदा-बांदी या बौछारें पड़ सकती हैं. आंधी के साथ तेज हवा के झोंके भी बीच-बीच में आते रहेंगे.
Live Cyclone Vayu Weather Updates
मुंबई : बीएमसी की तरफ से एडवाईजरी जारी, लोगों को समंदर के पास ना जाने की सलाह
कच्छ में वायु चक्रवात गुरुवार को दस्तक देगा. वायु तूफान के कारण कच्छ के कई इलाकों में भूस्खलन की चेतावनी जारी की गई है. द्वारका, सोमनाथ, सासन, कच्छ के पर्यटकों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी गई है.
Cyclone Vayu Live Updates
Gujarat Cyclone Vayu VIDEO: गुजरात की ओर बढ़ रहा है चक्रवाती तूफान 'वायु'
Cyclone Vayu Live Weather Updates
मुंबई में वायु तूफान का असर देखने को मिला. तूफान के कारण कई इलाकों में पेड़ उखड़ गए हैं.
मौसम विभाग के मुताबिक, जब जब यह नज़दीक होगा तब मुंबई, कोंकण, ठाणे और पालघर में भारी बारिश हो सकती है. अभी इस तूफान की स्पीड 135 KMH है, जल्द ही ये 150 के पार भी हो सकती है.
भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, चक्रवात वायु अभी मुंबई कोस्ट के पास से गुजर रहा है. अभी इसका बड़ा असर तो नहीं दिख रहा है लेकिन इसकी वजह से भारी बारिश हो सकती है. मुंबई मौसम विभाग की मानें ये अभी मुंबई कोस्ट से 300 KM. दूर है.