नई दिल्ली: बिहार (Bihar) में आज विधान सभा चुनाव (Assembly election) का तीसरा चरण खत्म होने के साथ ही चुनावी प्रक्रिया खत्म हो जाएगी. इसके बाद 10 नवंबर मतगणना और चुनावी नतीजे सामने आएंगे. लेकिन उससे पहले ही ZEE News आज शाम 5 बजे से #MahaExitPollOnZee दिखाएगा. जिसमें एक-एक सीट पर हार-जीत का सटीक विश्लेषण किया जाएगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज बिहार में चल रहा तीसरे चरण का चुनाव
बता दें कि बिहार में आज विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए वोट डाले जा रहे हैं. इस चरण में 15 जिलों की 78 सीटों पर मतदान जारी है. सुबह 7 बजे से शुरू हुई वोटिंग 5 बजे तक चलेगी. इस चरण के लिए कुल 1204 उम्मीदवार मैदान में हैं. सुबह 8 बजे तक कुल 3.9 प्रतिशत वोटर मतदान कर चुके हैं.


ये भी पढ़ें- US Election LIVE: अमेरिकी सीक्रेट सर्विस ने जो बाइडेन के आसपास बढ़ाया सुरक्षा घेरा


RJD-JDU ने चुनाव जीतने के लिए लगाया जोर
तेजस्वी यादव के नेतृत्व में RJD इस बार बिहार में सत्ता हासिल करने के लिए पूरा जोर लगाए हुए है. इसके लिए तेजस्वी यादव ने बिहार में ताबड़तोड़ रैलियां की हैं. वहीं JDU नेता और मौजूदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने जीवन का आखिरी चुनाव बताकर बिहार की जनता पर भावनात्मक पासा फेंका है. 


LIVE TV