मुंबई: सिंचाई घोटाले (Irrigation Scam) को लेकर एक बार फिर महाराष्ट्र (Maharashtra) के उपमुख्यमंत्री अजित पवार (Ajit Pawar) परेशानी में पड़ गए हैं. प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने विदर्भ सिंचाई विकास निगम द्वारा सिंचाई अनुबंधों को प्रदान करने में संदिग्ध अनियमितताओं को लेकर मनी-लॉन्ड्रिंग की जांच शुरू कर दिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

याद दिला दें कि महाराष्ट्र की भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ए.सी.बी ने बीते साल दिसंबर में विदर्भ सिंचाई विकास निगम के तहत 12 परियोजनाओं से जुड़ी कथित अनियमितताओं के संबंध में उपमुख्यमंत्री अजीत पवार को क्लीन चिट दे दी थी. उस वक्त अजीत पवार मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की कैबिनेट में डिप्टी सीएम थे. और क्लीन चिट मिलने के बाद बड़े ही नाटकीय ढंग से फडणवीस की कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था.


ये भी पढ़ें- अजित पवार के खिलाफ 70 हजार करोड़ के घोटाले से जुड़े 9 केस बंद, डिप्टी सीएम बनते ही मिला फायदा


अब सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक ED की नागपुर यूनिट ने भंडारा जिले में गोसीखुर्द परियोजना की जांच शुरू कर दी है. इसकी जांच एसीबी द्वारा दर्ज मामलों पर आधारित है. उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने 1999-2009 से कांग्रेस और एनसीपी गठबंधन के सत्ता में रहने के दौरान प्रमुख विभागों के बीच जल संसाधन विकास विभाग भी संभाला था. 


अजीत पवार विदर्भ सिंचाई विकास निगम के अध्यक्ष के पद पर भी रह चुके हैं. जिसमें सिंचाई परियोजनाओं को मंजूरी मिली थी. बाद में अनियमितताओं का आरोप लगाया गया था. 


इस पूरे मामले पर भाजपा नेता किरीट सोमैया (Kirit Somaiya) ने कहा कि महाराष्ट्र सिंचाई घोटाले पर ED द्वारा आज पंजीकृत 2 ECIR / शिकायतों का मैं स्वागत करता हूं. मुझे यकीन है कि वे भ्रष्ट आचरण, मनी लॉन्ड्रिंग आदि पर गहराई से जाएंगे और वास्तविक लाभार्थियों को भी ढूंढेंगे.


लाइव टीवी