Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मौसम ने ली करवट, ठंड ने मारी एंट्री, 15 डिग्री के नीचे पहुंचा तापमान
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2501280

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मौसम ने ली करवट, ठंड ने मारी एंट्री, 15 डिग्री के नीचे पहुंचा तापमान

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मानसून के विदाई के बाद मौसम करवट ले रह है. कई इलाकों में तापमान 15 डिग्री के नीचे आ चुका है. सीकर जिलें में तापमान 13.3 और सीकर के फतेहपुर में 12.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं पश्चिमी राजस्थान के सिरोही में न्यूनतम तापमान 13.1 डिग्री दर्ज किया गया.

Rajasthan Weather Update

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मानसून के विदाई के बाद मौसम करवट ले रह है. कई इलाकों में तापमान 15 डिग्री के नीचे आ चुका है. फतेहपुर, सीकर, सिरोही में तापमान तेजी से लुढ़का है. प्रदेश में सीकर का तापमान सबसे कम रहा. सीकर जिलें में तापमान 13.3 और सीकर के फतेहपुर में 12.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 

यह भी पढ़ें- Rajasthan Crime: भाई दूज पर मिठाई के डब्बे में चाकू लेकर पहुंचा बहन के घर, वार कर छत से डाला फेंक

 

वहीं पश्चिमी राजस्थान के सिरोही में न्यूनतम तापमान 13.1 डिग्री दर्ज किया गया. अगर वहीं माउंट आबू की बात करें, तो माउंट आबू में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया है, लेकिन अभी भी यह तापमान सामान्य से 5.5 प्रतिशत अधिक है.

कड़ाके की सर्दी पड़ने की संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक इस बार सर्दियां भी कड़ाके की पड़ सकती हैं. राजस्थान का मौसम इस बर बीते एक साल के मुकाबले रिकॉर्ड तोड़ गर्मी और बारिश वाला रहा है. इसलिए अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार सर्दी भी बहुत ज्यादा रह  सकती है. 

सर्दी कई सालों का रिकॉर्ड भी तोड़ सकती है. इसका असर अभी से दिखना शुरू हो गया है. नवंबर के पहले सप्ताह में ही प्रदेश के कई इलाकों में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री के नीचे जा चुका है.

 

बीते 24 घंटों में मौसम का हाल

प्रदेश में बीते 24 घंटों में अजमेर का अधिकतम तापमान 34.6 और न्यूनतम 17.3 डिग्री सेल्सियस रहा. भीलवाड़ा में अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम 16.9 डिग्री रहा. अलवर में अधिकतम तामपान 33 डिग्री और न्यूनतम 15.8 डिग्री रहा. जैसलमेर में अधिकतम तापमान 36.9 और न्यूतनम 21.8 डिग्री रहा.

झुंझुनू में अधिकतम तापमान 28.2 डिग्री व न्यूनतम तापमान 16.5 डिग्री, दौसा में अधिकतम तापमान 37.1 डिग्री व न्यूनतम 15.1 डिग्री, नागौर में अधिकतम तापमान 36 डिग्री व न्यूनतम 17 डिग्री, डूंगरपुर अधिकतम तापमान 34.9 व न्यूनतम 33 डिग्री, उदयपुर में अधिकतम तापमान 32.4 व न्यूनतम 14 डिग्री, टोंक में अधिकतम 34.8 व न्यूनतम 19.5 डिग्री, अलवर में अधिकतम तापमान 32.9 व न्यूनतम 15 डिग्री दर्ज किया गया.

 

हर पल की जानकारी, राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Trending news