औरंगाबाद: महाराष्ट्र के मराठवाड़ा में कृत्रिम बारिश के प्रयोग की प्रक्रिया अंतिम चरण में आ गई है. औरंगाबाद के रीजनल कमिशन ऑफिस बिल्डिंग पर डॉप्लर रडार प्रस्थापित किया गया है. इसी हफ्ते से कृत्रिम बारिश का प्रयोग करने की जानकारी सूत्रों के हवाले से मिल रही है. बताया जा रहा है कि बादलों का अभ्यास किया जाएगा. औरंगाबाद के एयरपोर्ट पर दो विशेष विमान उतरेंगे और उनके माध्यम से क्लाउड सिंडिंग की जाएगी. पहले जुलाई महीने के अंत तक यह प्रयोग होने वाला था. अब इसे अगस्त में किया जा रहा है.