महाराष्ट्र: सरकार गठन के लिए NCP और कांग्रेस के संपर्क में है शिवसेना
गुरुवार को शिवसेना नेता संजय राउत और एनसीपी प्रमुख शरद पवार की बैठक के बाद राजनीतिक हल तेज हो गई है.
मुंबई: एनसीपी (NCP) अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) और शिवसेना (Shiv Sena) नेता संजय राउत (Sanjay Raut) की शुक्रवार को हुई मिटिंग के बाद महाराष्ट्र में राजनैतिक हलचल तेज हो गई है. सूत्रों के मुताबिक संजय राउत की मौजूदगी में ही शरद पवार ने सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से फोन पर बातचीत की थी.
सूत्रों का कहना है कि संजय राउत और शरद पवार की मुलाकात में शिवसेना के साथ सरकार बनाने को लेकर चर्चा हुई. दरअसल शिवसेना कांग्रेस (congress) और एनसीपी के बाहर से समर्थन लेकर सरकार बनाने की संभावनाओं पर काम कर रही है.
गौरतलब है कि शुक्रवार को शरद पवार के साथ हुई बैठक के बाद शनिवार को संजय राउत ने बयान दिया कि शिवसेना चाहे तो अपने दम पर सरकार के लिए जरुरी आंकड़ा जुटा सकता है.
संजय राउत ने कहा, 'अगर शिवसेना ने चाहे तो वह राज्य में स्थिर सरकार बनाने के लिए जरूरी संख्याबल जुटा लेगी. जनता ने राज्य में 50-50 फॉर्मूले के आधार पर सरकार बनाने के लिए जनादेश दिया है. उन्हें शिवसेना से सीएम चाहिए.' वहीं ऐसी संभावना भी जताई जा रही है कि विधानसभा स्पीकर के चुनाव में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस साथ आ सकती हैं.