गुजरात: एक के बाद एक कांग्रेस के विधायकों द्वारा विधायकी और पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दिए जाने के बाद कांग्रेस गुजरात कांग्रेस पार्टी सकते में हैं. राज्यसभा के चुनाव नजदीक है और कांग्रेस ने राज्यसभा उम्मीदवारी के लिए अपने दो उम्मीदवार मैदान में उतरने का फैसला लिया है. लेकिन कांग्रेस से जिस तरह लगातार विधायक अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं, इससे साफ नजर आ रहा है कि कांग्रेस को अपने उम्मीदवारों को जितना इतना आसान नहीं होगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कांग्रेस के 21 MLA अंबाजी रिसॉर्ट पहुंचे हैं. दूसरी राज्यसभा सीट जीतने के लिए कुनबा संभालना बेहद जरूरी है. 65 MLA को जोन वाइज अलग अलग जगह भेजा गया. अबतक 8 MLA इस्तीफा दे चुके हैं. हैरानी इस बात की है कि MLA टूटने के डर से जयपुर रिसॉर्ट ले जाए गए 3 MLA भी इस्तीफा दे चुके हैं.


हालांकि कांग्रेस अब नींद से जागी है और बाकी बचे विधायकों को बचाने की जुगत में लग गई है. अपने बाकी बचे विधायकों को गुजरात के अलग -अलग रिसॉर्ट में रखा गया है और राज्य स्तर के नेताओं को विधायकों की निगरानी में लगा दिया है. राजकोट के निलसिटी रिसोर्ट में सौराष्ट्र के विधायकों को बुलाया गया, सौराष्ट्र से और विधायक नहीं टूटें, इसके लिए तमाम विधायकों को राजकोट के रिसॉर्ट में बुलाया गया.


कांग्रेस गुजरात के नेता परेश धनाणी ,ललित वसोया, ललित कगथरा और मोहम्मद पीरजादा, कल रात से राजकोट में है. वहीं अन्य विधायक आज पहुंच रहे हैं. सौराष्ट्र में कुल विधानसभा की 48 सीटें हैं जिसमें से 23 सीटें भाजपा के पास हैं, 19 सीटें कांग्रेस के पास हैं, वहीं एक सीट एनसीपी के पास है. कांग्रेस के पास 65 विधायकों का संख्याबल है, जिसमें से 19 विधायक सौराष्ट्र के हैं. वहीं सौराष्ट्र में लिमड़ी, मोरबी, द्वारका, धारी और गढ्डा को मिलकर कुल 5 सीट रिक्त हो गई है.


राज्य में राज्यसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के विधायक एक रहे इसके लिए कांग्रेस अब लगातार कोशिश कर रही है और विधायकों को अलग -अलग रिसोर्ट में रख रही है. विद्याको को झोन के हिसाब से अलग-अलग रिसोर्ट में रखा जा  रहा है. उत्तर झोन के कांग्रेस के विधायकों को अम्बाजी के कोटेश्वर के नजदीक विल्ड वाइड रिसोर्ट में रखा गया है. उत्तर जोन के विधायकों की जिम्मेदारी कांग्रेस के लीडर सिद्धार्थ पटेल को सौंपी गयी है. उत्तर गुजरात के 21 कांग्रेसी विधायक है जिनके लिए रिसोर्ट में रहने की व्यवस्था की गयी है.


ये भी देखें-



सुबह से कई कांग्रेस विधायक रिसॉर्ट में पहुंच रहे हैं. वहीं मध्य गुजरात के कांग्रेस विधायकों  के लिए उमेटा के एरिस रिसॉर्ट में ठहरने की व्यवस्था की गयी है. इस रिसॉर्ट में मध्य गुजरात के 15 ज्यादा विधायक ठहरे हुए हैं. इन विधायकों को एक रखने की जिम्मेदारी भरत सिंह सोलंकी को दी गयी है. राज्यसभा चुनाव से पहले अपने विधायकों को टूटने से बचाने के लिए अब कांग्रेस हर तरह की कवायद करने में जुटी हुई है. लेकिन राज्यसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की राह इतनी आसान नहीं नजर आ रही है. आने वाले दिनों में कांग्रेस के कुछ और विधायक पार्टी से इस्तीफा देते है तो कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी.