Rajasthan Live News: आमेर कोर्ट के सामने वकीलों ने किया रोड जाम, एसोसिएशन ने पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2535774

Rajasthan Live News: आमेर कोर्ट के सामने वकीलों ने किया रोड जाम, एसोसिएशन ने पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की

Rajasthan Live News: राजस्थान के लिए आज, 29 नवंबर का दिन काफी अहम रहने वाला है. आज सीएम भजनलाल शर्मा, गोविंद डोटासरा और अशोक गहलोत जयपुर में रहेंगे. वहीं, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली अलवर दौरे पर रहेंगे. राजस्थान की तमाम खबरों से पल-पल रूबरू रहने के लिए पढ़ते रहे ZEE Rajasthan का Live Blog.

Rajasthan live News
LIVE Blog

Rajasthan Live News: राजस्थान के लिए आज, 29 नवंबर का दिन काफी अहम रहने वाला है. आज सीएम भजनलाल शर्मा, गोविंद डोटासरा और अशोक गहलोत जयपुर में रहेंगे. वहीं, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली अलवर दौरे पर रहेंगे. राजस्थान की तमाम खबरों से पल-पल रूबरू रहने के लिए पढ़ते रहे ZEE Rajasthan का Live Blog.

29 November 2024
13:17 PM
Rajasthan Live News: आमेर कोर्ट के सामने वकीलों ने किया रोड जाम
 
आमेर से बड़ी खबर, आमेर कोर्ट के सामने वकीलों ने किया रोड जाम. 
आमेर थाना पुलिसकर्मियों द्वारा वकील से मारपीट करने का विरोध. 
वकील राहुल सैनी से मारपीट करने पर वकील जता रहे रोष. 
कल रात 9:00 बजे ठाठर रोड़ पर पुलिसकर्मियों द्वारा वकील से मारपीट. 
आमेर दी बार एसोसिएशन ने पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
पुलिसकर्मी प्रदीप, शहजाद, रमेश और विक्रम को निलंबन की कार्रवाई की कर रहे हैं मांग.
13:05 PM

Rajasthan Live News: इंवेस्टर मीट के आयोजन स्थल पर किसानों का धरना

इंवेस्टर मीट के आयोजन स्थल पर किसानों का धरना,

बीसलपुर बांध से सिंचाई का पानी टेल पर नहीं पहुंचने का आक्रोश,

कृषि आडिटोरियम में हो रहा हैं इंवेस्टर मीट 2024 का आयोजन, 

राष्ट्रीय किसान महापंचायत युवा प्रदेशाध्यक्ष रामेश्वर चौधरी के नेतृत्व में धरना, 

अतिरिक्त जिला कलेक्टर रामरतन सौंकरिया ने की समझाइश, 

किसानों से समझाइश कर अपने भी साथ ले गए जिला कलेक्टर कार्यालय, 

बांध परियोजना के अधिकारियों को भी बुलाया गया जिला कलेक्टर कार्यालय.

13:05 PM
Rajasthan Live News: कृषि आडिटोरियम में इंवेस्टर मीट टोंक 2024 का आगाज
 
टोंक, इंवेस्टर मीट टोंक 2024,
कृषि आडिटोरियम में शुरू हुआ आयोजन, 
दीपक प्रज्वलित कर इंवेस्टर मीट का किया शुभारंभ, 
कैबिनेट मंत्री कन्हैयालाल चौधरी, मंत्री हीरालाल नागर कर रहे शिरकत,
निवाई विधायक रामसहाय वर्मा, देवली उनियारा विधायक राजेंद्र गुर्जर भी हैं मौजूद, 
प्रभारी सचिव अर्चना सिंह, जिला कलेक्टर डॉ सौम्या झा भी मौजूद,
देश,प्रदेश के निवेशक भी पहुंचे आयोजन स्थल,
आज टोंक जिले में निवेशकों  से किए जाएंगे 82 एमओयू.
11:12 AM
Rajasthan Live News: प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ को जान से मारने की मिली धमकी
 
जयपुर, प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ को जान से मारने की धमकी, 
गोली मारने की मिली धमकी, 
राठौड़ ने पार्लियामेंट  स्ट्रीट थाने में की मामले की शिकायत,
ट्रू कॉलर पर  मोबाइल नम्बर हेतराम मंगलाव के नाम से आ रहा, 
अब पुलिस मामले की जांच कर रही है आखिर कौन है आरोपी.
11:04 AM

Ajmer Sharif Dargah Controversy: शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का बयान.
बाबर और औरंगजेब ने अधिकांश मंदिरों को तोड़कर बनाई थी मस्जिद.
अजमेर दरगाह में मंदिर होने के मामले पर बोले दिलावर.

09:29 AM

Rajasthan News: भर्ती परीक्षाओं में अभ्यर्थियों का अब बायोमैट्रिक से होगा सत्यापन. इस संदर्भ में कार्मिक विभाग ने RPSC को दी छूट. साथ ही आधार सत्यापन प्रणाली का होगा उपयोग. आधार से सत्यापन से डमी कैंडिडेट की होगी रोकथाम. साथ ही दोहरे आवेदन और जालसाजी पर भी कसी जाएगी लगाम.

08:34 AM

Rajasthan News: माउंट आबू में 2.5 डिग्री पर पारा. कल के मुकाबले आधे डिग्री का है फर्क. 2 दिसंबर के बाद कड़ाके की सर्दी पड़ने का आसार.

08:03 AM

Rajasthan News: वाहाटी, भुबनेश्वर की फ्लाइट शुरू नहीं होंगी. 1 दिसंबर से फ्लाइट 6E-6335 गुवाहाटी से शाम 8:05 बजे आती जयपुर. 1 दिसंबर से फ्लाइट 6E-6334 जयपुर से दोपहर 2:05 बजे जाती गुवाहाटी. 3 दिसंबर से फ्लाइट 6E-254 भुबनेश्वर से रात 9:25 बजे आती जयपुर. 3 दिसंबर से फ्लाइट 6E-179 जयपुर से सुबह 10:15 बजे जाती भुबनेश्वर. हालांकि जैसलमेर के लिए 1 दिसंबर से शुरू होगी फ्लाइट. 1 दिसंबर से फ्लाइट 6E-7675 सुबह 9:20 बजे जयपुर से होगी रवाना. 1 दिसंबर से फ्लाइट 6E-7677 सुबह 11:25 बजे जैसलमेर से चलेगी.

07:32 AM

Ajmer Sharif Dargah Controversy: अजमेर दरगाह में शिव मंदिर वाली याचिका गुरुवार को कोर्ट ने स्वीकार कर लिया, जिसपर भड़के ओवैसी ने कहा-लोग जाते रहेंगे इंशा अल्लाह..

Trending news